डायबिटीज के कारण किडनी हो सकती है खराब, इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

कल्याण आयुर्वेद - डायबिटीज यानी मधुमेह वैसे तो एक आम, लेकिन बहुत ही गंभीर बीमारी है. जिससे दुनिया भर में करोड़ों लोग जूझ रहे हैं. मधुमेह समय के साथ हृदय, आँतों, किडनी और तंत्रिकाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाता है. इसके मरीजों में किडनी डिजीज होने की संभावना काफी ज्यादा होती है. दरअसल डायबिटीज में लगातार उच्च शर्करा की वजह से किडनी की छोटी रक्त वाहिकाओं को काफी नुकसान पहुंचता है. यह नुकसान धीरे-धीरे किडनी को ख़राब करने की दिशा में अग्रसर करते हैं. इससे मौत का खतरा काफी बढ़ जाता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि डायबिटीज के कारण अगर मरीजों को किडनी पर बुरा असर पड़े तो उन्हें जल्द ही इलाज करा लेना चाहिए. नहीं तो किडनी को ख़राब होने से नहीं रोका जा सकता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको डायबिटीज से किडनी को होने वाले नुकसान के लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए.

डायबिटीज के कारण किडनी हो सकती है खराब, इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

डायबिटीज मरीजों की किडनी खराब होने की संभावना कितनी होती है -

विशेषज्ञों का कहना है कि टाइप वन डायबिटीज में 30 से 35 50 मरीजों को किडनी खराब होने की संभावना रहती है. जबकि टाइप टू डायबिटीज के मरीजों में 10 से 40 दिन मरीजों की किडनी खराब होने की संभावना रहती है. इसलिए इस बीमारी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की बहुत जरूरत होती है.

किडनी खराब होने कब शुरू होती है -

विशेषज्ञ कहते हैं कि डायबिटीज के रोगियों की किडनी इतनी जल्दी खराब नहीं होती है. इसमें 15 से 20 साल लग जाते हैं. हालांकि अगर शुरुआत से ही डायबिटीज का सही इलाज करवाया जाए तो डायबिटीज की वजह से किडनी डिजीज होने के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

किन परिस्थितियों में अधिक होती है किडनी डिजीज -

1.यदि डायबिटीज कम उम्र में हुआ हो तो किडनी डिजीज होने की संभावना ज्यादा रहती है.

2.लंबे समय से डायबिटीज की समस्या होने पर भी किडनी डिजीज हो सकता है.

3.डायबिटीज और खून के दबाव पर नियंत्रण न होने के कारण किडनी डिजीज होने की संभावना ज्यादा रहती है.

4.मोटापा और धूम्रपान करने की स्थिति में इसके अलावा पेशाब में प्रोटीन का जाना भी किडनी डिजीज होने की संभावना को अधिक करता है.

5.यदि परिवार में किसी को डायबिटीज के कारण किडनी की समस्या हुई हो, तो आपको किडनी डिजीज होने की संभावना ज्यादा रहती है.

डायबिटीज से किडनी को होने वाले नुकसान के लक्षण -

1.कमजोरी, थकान, मितली

2.भूख में कमी, उल्टी, खुजली

3.चेहरे पर सूजन आना.

4.सांस लेने में तकलीफ होना.

5.पेशाब की जांच में एल्ब्यूमिन जाना.

6.डायबिटीज पर अच्छी तरह से नियंत्रण न रहना.

7.डायबिटीज के लिए जरूरी दवाइयां इंसुलिन की मात्रा में कमी.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइये और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments