सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से इस तरह पाएं छुटकारा, करें यह आसान घरेलू उपाय

कल्याण आयुर्वेद - धीरे-धीरे सर्दियों का मौसम आने लगा है. आपको पता होगा सर्दियों का मौसम आते ही हमें कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है. क्योंकि इन दिनों चलने वाली सर्द हवाओं से ना केवल त्वचा खराब होती है, बल्कि बालों पर भी इसका असर देखने को मिलता है. ठंड के समय में बाल बेजान होने के साथ-साथ उन्हें डेंजरस या रूसी की समस्या भी बढ़ जाती है. इसके पीछे की सबसे बड़ी कारण यह होती है, कि ठंड के मौसम में स्कैल्प में रूखापन आ जाता है. जिसके कारण डैंड्रफ की समस्या होने लगती है. यह हमारे बालों के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं. इसके कारण आपको सिर में खुजली, बालों का झड़ना, बालों के टूटने की समस्या काफी होने लगती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे.

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से इस तरह पाएं छुटकारा, करें यह आसान घरेलू उपाय

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.मेथी -

मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो कर छोड़ दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर अपने स्कैल्प में लगाएं. कुछ देर के लिए सूखने दे. बाद में साफ पानी से बालों को धो लें.

2.नींबू का रस -

रूसी की समस्या को दूर करने में नींबू का रस बेहद फायदेमंद होता है. इसका उपयोग करने के लिए आप सरसों के तेल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक नींबू को अच्छी तरह से निचोड़कर रस निकाल लें. फिर इस तेल से सिर की जड़ों की हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दे. 15 से 20 मिनट के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें. हफ्ते में दो बार इस उपाय को करने से आपको फायदा मिलेगा.

3.नारियल और जैतून का तेल -

सर्दियों में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, इसके लिए आप नारियल का तेल या फिर जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा तेल में कपूर मिलाकर मसाज करने से भी डैंड्रफ जल्द दूर हो जाता है.

4.एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें -

एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित होते हैं.

5.बालों में दही लगाएं -

बालों से डैंड्रफ को खत्म करने के साथ ही उन्हें पोषित करने के लिए दही का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद है. बालों को स्कैल्प पर दही लगाने से डैंड्रफ काफी हद तक कम हो जाता है. इसके लिए आप एक कटोरी में दही लेकर बालों की जड़ों और स्कैल्प पर लगाते हुए मालिश करें और एक से 2 घंटे के बाद बालों को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments