जानें- पीलिया रोग ( jaundice ) को सिर्फ 7 दिन में जड़ से ख़त्म करने के रामबाण घरेलू नुस्खा

कल्याण आयुर्वेद- पीलिया रोग एक साधारण सा दिखने वाला रोग है जो कभी -कभी जानलेवा बन जाता है. इसलिए पीलिया रोग के लक्षण दिखते ही इसका तुरंत उपचार करना चाहिए.

जानें- पीलिया रोग ( jaundice ) को सिर्फ 7 दिन में जड़ से ख़त्म करने के रामबाण घरेलू नुस्खा 
क्या है पीलिया रोग ?

हमारे शरीर में लीवर पित्त का स्राव करता है जो वसा के पाचन में मदद करता है. पित्त ही इसको आँतों तक पहुंचाता है. अगर इस प्रणाली में कोई व्यवधान उत्पन्न हो जाता है तो पित्त आतों तक नहीं पहुँच पाता है और खून में मिल जाता है और पीलिया रोग उत्पन्न करता है. जिसके कारण त्वचा और आँखों में पीला रंग आ जाता है.
पीलिया रोग को जड़ से ख़त्म करने के रामबाण घरेलू नुस्खा-
1-अगर आपको पीलिया के लक्षण दिखाई दे रहें हैं तो आप प्रतिदिन एक गिलास मूली के पत्तों के जूस बनाकर सेवन करें और कच्ची मूली भी खाएं. ऐसा करने से सिर्फ 7 दिन में पीलिया जड़ से ख़त्म हो जायेगी.
2- पीलिया के लक्षण दिखाई पड़ते ही आप प्रतिदिन सुबह और शाम 4-4 कच्चे केलों का चीनी के साथ सेवन करें. ,ऐसा करने से आपकी पीलिया सिर्फ 5-7 दिन में जड़ से ख़त्म हो जायेगी.
3- अगर पीलिया रोग के लक्षण दिखाई पड़ें तो ताजा गन्ने का रस 1-2 गिलास प्रतिदिन सुबह सेवन करें. इससे भी पीलिया रोग 7 दिन में जड़ से ख़त्म हो जाती है.
4 .एक धगरबेल का फल लेकर अगर फल सुखा हुआ है तो 4 चम्मच पानी में इसे भिगोकर रात को रख दें अब सुबह फल को पानी में मसलकर छान लें इसके बाद नाक को ऊपर करके दोनों नथुनों में 4-4 बूंद डालकर हल्का ऊपर की सांस लें इसके बाद सिर को निचे झुककर बैठ जाएं लगभग आधे घंटे बाद नाक से पानी चलने लगेगा यानि सर्दी हो जाएगी. और आप जानते होंगे की पीलिया में सर्दी होने से जल्दी ठीक हो जाता है. 
नोट- इन चाररो नुस्खों का प्रयोग एक साथ कर सकते हैं जिससे आपकी पीलिया की समस्या और भी जल्दी ख़त्म हो जायेगी.
यह जानकारी अच्छी लगे तो लाइक, शेयर जरुर करें ताकि किसी पीलिया से परेशान व्यक्ति को काम आ जाए. धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments