कल्याण आयुर्वेद - हम देखते हैं, कि सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है. लिहाजा त्वचा में कई तरह की परेशानी होने का खतरा रहता है. इस मौसम में त्वचा से संबंधित परेशानियां ज्यादा बढ़ जाती हैं. लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय तरसते हैं. जिसका कई बार त्वचा पर खास असर नहीं दिखता है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए दूध और नींबू का फेस पैक लेकर आए हैं, जो चेहरे पर नेचुरल निखार लाने में मदद करेगा. इसके लिए एक्सपर्ट भी कहते हैं कि प्राकृतिक तरीकों से स्किन पर निखार लाने से स्किन को नुकसान होने का खतरा बहुत ही कम रहता है.
![]() |
दूध और नींबू बदल देंगे चेहरे की रंगत, 1 हफ्ते में ही दिखेगा असर, चमक उठेगा चेहरा |
तो चलिए जानते हैं दूध और नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका -
1.पहला तरीका - ब्लीच की तरह करें इस्तेमाल
सबसे पहले दो चम्मच कच्चा दूध लें. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस तथा एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें. उसके बाद अपने चेहरे को साफ कर लें. करीब 10 मिनट के लिए इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर रखें. 10 मिनट हो जाने के बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें. इस उपाय को करने से आपकी त्वचा पर निखार आएगा.
2.दूसरा तरीका - टोनर की तरह करता है काम -
सबसे पहले नींबू के रस की कुछ बूंद लें. अब इसमें एक चम्मच दूध मिक्स करें. इसमें मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. आप चाहे तो इतने गुलाब जल भी मिला सकते हैं. फिर करीब 2 मिनट के लिए अपने चेहरे की मसाज करें. अब हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें. यदि सर्दियों में आपको ड्राई स्किन की समस्या हो जाती है, तो आप इस नुस्खे को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सर्दियों में मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा. इससे त्वचा रूखी नहीं रहेगी.
3.तीसरा तरीका - दाग धब्बे को हटाने के लिए करे इस्तेमाल
यदि आप दाग धब्बे की समस्या से परेशान रहते हैं, तो उन्हें हटाने के लिए सबसे पहले चार चम्मच दूध ले. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. करीब 10 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले. एक हफ्ते तक रोजाना इस बार को करने से दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे. चेहरे से दाग धब्बों को दूर करने के लिए नींबू और दूध का मिश्रण कारगर साबित होता है. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments