बाल हो गए हैं पतले, तो अपनाएं ये 2 देसी हेयर मास्क, मिलेगा कमाल का फायदा

कल्याण आयुर्वेद - इन दिनों बालों के पतले होने से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है. पतले होते बालों में स्टाइल बनाना तो मुश्किल का काम होता ही है. साथ ही बालों का वॉल्यूम भी कम हो जाता है. ऐसे में आप बाजार में मिलने वाले कई हेयर मास्क का इस्तेमाल करते होंगे. परंतु इनमें केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इनकी तुलना में देसी हेयर मास्क का उपयोग करना बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह बालों को खराब होने से बचाता है. साथ ही बालों को हेल्दी मजबूत और मोटे भी बनाता है. पतले बालों को मोटा करने के लिए आप कभी भी घर पर देसी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करते हैं, तो आपको दो से तीन बार के प्रयोग में ही बालों में अंतर नजर आने लगेगा. आज के इस पोस्ट में हम आपको दो ऐसे देसी हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं.

 बाल हो गए हैं पतले, तो अपनाएं ये 2 देसी हेयर मास्क, मिलेगा कमाल का फायदा

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

1.कोकोनट मिल्क और मेथी दाना -

पतले और कमजोर बालों को हेल्दी तथा मोटा बनाने के लिए आप नारियल का दूध और मेथी दाना का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दोनों ही वालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और बालों को तेजी से मजबूत करते हैं. इसके हेयर मास्क को अगर सप्ताह में एक से दो बार इस्तेमाल किया जाए, तो 2 सप्ताह के अंदर आपके बालों में सुधार आने लगेगा.

इस तरह बनाएं -

अपने बालों की लंबाई के अनुसार आप मेथी दाना रात में पानी में भिगोकर छोड़ दें. यदि आपके बाल छोटे हैं तो दो से तीन चम्मच काफी है और अगर आपके बाल बड़े हैं, तो आपको आधा कटोरी मेथी दाने की जरूरत पड़ेगी. आप सुबह मेथी दाने को नारियल का दूध के साथ मिलाकर पीस लें. इसके लिए कम से कम चार से पांच चम्मच नारियल के दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे मिक्सी में पीस सकते हैं. अब तैयार पेस्ट को हेयर मास्क की तरह बालों की जड़ों से लेकर रूट तक लगाएं आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. उसके बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें.

2.एग हेयर मास्क -

बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल बहुत ही समय से किया जा रहा है. अंडा प्रोटीन का बेहतर स्रोत होता है. यह जितना हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होता है. उतना ही बालों की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने से बाल मजबूत खूबसूरत चमकदार होने के साथ-साथ बालों की लंबाई भी बढ़ती है और झड़ते बालों से छुटकारा मिलता है. बालों में अगर अंडा का इस्तेमाल किया जाए, तो इससे बाल काफी तेजी से मोटे और घने बनते हैं. इसके लिए आपको हर सप्ताह एक से दो बार अपने बालों पर आधा घंटा के लिए एक हेयर मास्क लगाना चाहिए.

इस तरह बनाएं -

इस मास्क को बनाने के लिए आप एक अंडा ले और फिर इसके वाइट और यलो हिस्से को अच्छी तरह से फेंट लें. और इस लिक्विड में दो चम्मच नारियल या फिर सरसों का तेल मिलाए. फिर इसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं. इसे पूरे बालों पर भी लगाएं और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. उसके बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें. आपको पहली बार में ही अपने बालों में काफी फर्क नजर आएगा, इससे बाल काफी स्वस्थ हो जाएंगे.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही इस चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments