कल्याण आयुर्वेद - चेहरे पर दाने और पिंपल हमारी खूबसूरती को कम कर देते हैं. यह हमारी खूबसूरती पर दाग की तरह होते हैं. यदि आपको भी ऐसी समस्या रहती है. इससे परेशान है, तो आज का यह खबर आपके काम आ सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं, कि खराब लाइफ़स्टाइल, खानपान, बढ़ते प्रदूषण और धूल मिट्टी के अधिक संपर्क में आने की वजह से स्किन पर पिंपल्स हो जाते हैं. यह एक बहुत ही कॉमन समस्या है, लेकिन जब चेहरे पर पिंपल्स होते हैं, तो यह खूबसूरती को खराब कर देता है और इन्हें छिपाने के चक्कर में अधिक फाउंडेशन और मेकअप का इस्तेमाल करने लगते हैं. जिसका आपके त्वचा पर और भी गलत असर पड़ता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको तीन ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप रात भर में पिंपल्स को कम कर सकते हैं.
![]() |
रातोंरात चेहरे के दाने और पिंपल्स हटा देंगे ये 3 चीजें, खिल उठेगा चेहरा |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
पिंपल्स होने की वजह -
पिंपल से छुटकारा पाने के उपाय बताने से पहले हम आपको बता दें, कि पिंपल की समस्या आखिर क्यों होती है. कुछ दवाओं के असर से आपकी त्वचा पर मुंहासे हो सकते हैं. इसके अलावा त्वचा को समय-समय पर साफ ना करने की वजह से भी इस तरह की समस्याएं हो जाती है. रात को सोने से पहले मेकअप ना हटाने पर भी पिंपल्स हो जाते हैं. शरीर में पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान हरमोन बदलाव होते हैं. जिसकी वजह से विभिन्न पिंपल होते हैं.
1.ग्रीन टी का इस्तेमाल करें -
ग्रीन टी की मदद से रातों-रात पिंपल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. सबसे पहले एक कप फ्रेश ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें जब यह ठंडा हो जाए, तो इसमें एक कॉटन बॉल दबाएं और इसे पिंपल्स पर रखें. अब रात भर के लिए इसे ऐसे ही रहने दे. अगले दिन आप देखेंगे कि अब आपके पिंपल्स के आसपास की रेडनेस और सूजन कम हो गई है. साथ ही पिंपल्स भी कम हो गए हैं. इस उपाय को आप रोज कर सकते हैं. इससे जल्द ही पिंपल्स पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, साथ ही दांत भी नहीं रहेगा.
2.एलोवेरा का इस्तेमाल करें -
एलोवेरा एक ऐसी चीज है, जो खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करती है. जिनमें पिंपल की समस्या भी शामिल है. इसे दूर करने के लिए रात को सोने से पहले पिंपल पर एलोवेरा जेल लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. इसके लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग करें. आप ताजे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. सुबह देखेंगे कि पिंपल के आसपास की रेडनेस और सूजन कम हो गई है. जिससे कि पिंपल काफी हद तक कम हो चुका है.
3.स्पॉट ट्रीटमेंट का उपयोग करें -
स्पॉट ट्रीटमेंट का मतलब है, कि पिंपल से लड़ने वाली क्रीम को सीधे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. इसके लिए आप पतला टी ट्री ऑयल या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें. यह दोनों सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत बढ़िया विकल्प साबित होता है. इससे पिंपल की समस्या से जल्द छुटकारा पाने में मदद मिलेगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर ले. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments