कल्याण आयुर्वेद - तैलीय त्वचा यानी ऑयली स्किन वाले लोगों को त्वचा से संबंधित समस्याएं ज्यादा होती हैं. लेकिन त्वचा के अतिरिक्त देखभाल करके आप ऑयली त्वचा में भी निखार पा सकते हैं. फेस पैक घर पर ही आपकी त्वचा की देखभाल करने का एक शानदार तरीका है. वह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने और इसे फिर से जवां बनाने में मदद करते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको 6 ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑयली त्वचा में सबसे ज्यादा प्रभावी होते हैं.
![]() |
ऑयली स्किन से रहते हैं परेशान, तो किसी जादू से कम नहीं है ये 6 नेचुरल फेस पैक, जरूर आजमाएं |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.एलोवेरा और हल्दी फेस पैक -
एलोवेरा एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में जाना जाता है और इसमें अद्भुत एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह रोम छिद्रों को खोलने और मुंहासों को कम करने में भी मदद करता है. हल्दी त्वचा पर स्वास्थ्य चमक बनाए रखने के साथ-साथ बैक्टीरिया से लड़ने में भी मदद करता है.
2.अंडे की सफेदी और नींबू का फेस पैक -
अंडा और नींबू दोनों ही चीजें हमारे त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है. यदि आपके रोम छिद्र बड़े हैं, तो यह सिर्फ आपके लिए फायदेमंद है. अंडे की सफेदी रोम छिद्रों को जोड़ने के साथ-साथ त्वचा को कसने में मदद करती है. जबकि नींबू का अर्क ऑक्सीडेटिव छाती को रोकता है और साथ ही त्वचा में एक्स्ट्रा को कम करता है.
3.शहद और पुदीने का फेस पैक -
शहद में एंटीमाइक्रोबियल्स गुण होते हैं और यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं. जबकि पुदीने के रस में सैलिसिलिक एसिड होता है, जो मुहांसों को कम करने का काम करता है. यह आपकी त्वचा को फिर से जीवंत करता है. इसलिए आपको शहद और पुदीने के फेसपैक को जरूर ट्राई करना चाहिए.
4.बेसन और दही का फेस पैक -
बेसन और दही दोनों ही चीजें पुराने समय से त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. बेसन आपकी त्वचा में अतिरिक्त तेल को कम करने के साथ-साथ इसके एंटी एजिंग गुणों का उपयोग करने के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे आप जवां दिखते हैं. यह मुहांसों को भी कम करने के लिए जाना जाता है. घर पर पैक बनाने के लिए इसे दहि या दूध के साथ मिला सकते हैं.
5.गुलाब जल और चंदन फेस पैक -
यदि आप चेहरे को तुरंत चमकाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. चंदन बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है, जो मुहांसों का कारण बनते हैं और सन बर्न को शांत करने में भी मदद करता है. जबकि गुलाबजल आपकी त्वचा को तरोताजा करता है.
6.मुल्तानी मिट्टी और नींबू का फेस पैक -
यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है और त्वचा को विटामिन और मिनरल्स से भरपूर है और एक्स्ट्राऑरल को नियंत्रित करने में मदद करता है. पीएच स्तर को संतुलित करने और चेहरे पर चमक लाने के लिए इसे नींबू पानी में मिलाएं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इन पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments