सर्दियों की शादी में अपनाएं ये 6 हैक्स, नहीं लगेगी ठंड, स्टाइल भी रहेगा कायम

कल्याण आयुर्वेद - सर्दियों के मौसम में शादी अटेंड करना मेहमानों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. खासकर महिलाओं के लिए. कोई भी महिला अपने खूबसूरत लहंगे या साड़ी को स्वेटर या शॉल में छिपाना नहीं चाहती है, लेकिन फैशनेबल दिखने के चक्कर में सेहत के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. अगर आप भी सर्दियों की शादी में अपनी ड्रेस को लेकर दुविधा में है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स देने वाले हैं, जिसकी मदद से आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी बची रहेंगी.

सर्दियों की शादी में अपनाएं ये 6 हैक्स, नहीं लगेगी ठंड, स्टाइल भी रहेगा कायम

तो चलिए जानते हैं इसके बारे में -

1.फुल बाजू के ब्लाउज -

फुल बाजू ठंड से बचाने में काम आती है. लेकिन इसे आप सर्दियों में स्टाइलिश तरीके से भी पहन सकती हैं. साड़ी के साथ फुल बाजू के ब्लाउज बहुत अच्छे दिखते हैं. इसके लिए आप वेलवेट जैसी हैवी फैब्रिक चुन सकती हैं. साड़ी के नीचे थर्मल लेगिंग्स पहनने से आपको बिल्कुल ठंड नहीं लगेगी. स्टाइल बनाने के लिए आप साइड में अच्छा सा स्टॉल भी कैरी कर सकती हैं. फुल स्लीव ब्लाउज पर हैवी चोकर आपके स्टाइल में चार चांद लगाने का काम करेगा.

2.जैकेट लहंगा -

जैकेट लहंगा भी काफी ट्रेंड में चल रहा है. आपको बता दें यह सर्दियों की शादी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यह एलिगेंट लुक देने के साथ-साथ सर्दियों से भी बचाएगा. जैकेट की लंबाई पूरे लुक को क्लासिक बनाती है. इसके बॉर्डर पर किया हुआ एंब्रॉयडरी वर्क लहंगे को हैवी बनाता है. जिससे यह और भी खूबसूरत नजर आता है. इसके अलावा आप अलग से भी एक ट्रेंडी लॉन्ग जैकेट ले सकती हैं. यह साड़ी, लहंगा या फिर अनारकली सब पर चल जाता है.

3.फुटवियर -

सर्दियों में पैर बिल्कुल ठंडे हो जाते हैं और आपकी बमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है. सर्दियों की शादी में पैरों को बिल्कुल भी खुला न रखें. अगर आप लंबे मौजे नहीं पहुंच सकते, तो खुली सैंडल बिल्कुल ना पहने. खुली चप्पल पर मोज़े अच्छे नहीं दिखते हैं. आप अपने इंडियन वियर को शूज के साथ शेयर कर सकती हैं. अपने पैरों को गर्म रखने के लिए फुटवियर पहन ने से पहले एंकल लेंथ वाले मोजे पहन लें. इससे आपके पैर पूरी तरह गर्म रहेंगे. आजकल लहंगे के साथ स्नीकर पहने का भी फैशन आ गया है. यह स्टाइलिश दिखने के साथ साथ कंफर्टेबल भी रहते हैं और पैरों में ठंड नहीं लगती है.

4.ग्लव्स -

ज्यादातर लोगों को यही लगता है, कि ग्लव्स को सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट के साथ ही कैरी किया जा सकता है. परंतु ऐसा नहीं है. आपके इंडियन विंटर आउटफिट्स के साथ भी सही तरह के ग्लव्स पहन सकती हैं. यह देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगता है. साड़ी के साथ फ्लोरल मोटी या फिर नेट के ग्लव्स भी पहन सकती हैं.

5.फ़र वाले आउटफिट -

आमतौर पर शादियों में पर वाले आउटफिट्स नहीं पहने जाते हैं. लेकिन कुछ महिलाएं अब ट्रेंड को बदलने लगी है. सब्यसाची के विंटर कलेक्शन में फर से बने कई आउटफिट्स डिजाइन किए गए हैं. इन्हें आप लहंगे या साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं और सर्दियों की शादी में भी फैशन फैक्टर को बढ़ा सकती हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments