कल्याण आयुर्वेद - ऐसे कई काम है, जिनको करने का समय तय होता है. दादी नानी के जमाने में उन कामों को खास समय पर करने की सलाह दी जाती रही है. आज भी इन बातों के बारे में बताया जाता है. हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में भी कई ऐसे काम है, जिनको समय से जोड़कर देखा जाता है. कुछ काम सूर्योदय के बाद तो कुछ काम सूर्यास्त से पहले करने की सलाह दी जाती है. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे काम के बारे में बताएंगे जो सूरज ढलने के बाद यानी सूर्यास्त होने के बाद बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इससे घर में संकट आ सकता है.
![]() |
सूर्यास्त के बाद भूलकर भी ना करें ये 10 काम, घर में आएगी शोक की खबर |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
1.नाखून और बाल काटना -
सूरज ढलने के बाद नाखून और बाल नहीं काटना चाहिए, इतना ही नहीं शेविंग करने से भी बचना चाहिए. ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी का वास होता है. यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से घर पर कर्ज बढ़ता है. इसलिए इस गलती को करने से बचें.
2.कपड़े धोना और सूखाना -
सूर्यास्त के बाद कपड़े धोने पर भी मनाही होती है. इतना ही नहीं शाम के बाद कपड़ा तो खाना भी गलत माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से आकाश के सारे नेगेटिव एनर्जी कपड़ों में प्रवेश करती है और इंसान इसे पहनकर बीमार हो जाता है इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
3.पेड़, पौधों को छूना या पानी देना -
मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद पेड़ पौधों को छूना या उनके पत्ते नहीं धोने चाहिए. यह भी माना जाता है कि उन्हें पानी भी रात के समय नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद पेड़ पौधे सो जाते हैं. इसलिए उन्हें छूने या तोड़ने या फिर उन्हें पानी देने से बचना चाहिए.
4.भोजन को खुला रखना -
सूर्यास्त के बाद भोजन या पानी को खुला नहीं रखना चाहिए. इन्हें हमेशा ढक कर ही रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर इन्हें खुला छोड़ दिया जाए, तो इनमें नेगेटिव एनर्जी आ जाती है. जिसे खाने और पीने से व्यक्ति बीमार हो सकता है.
5.अंतिम संस्कार करना -
पुराणों में कहा गया है कि सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मरने वाले को नर्क में कष्ट भोगना पड़ता है और अगले जन्म में वह अपंग पैदा हो सकता है.
6.दही या चावल का सेवन -
पुराणों में सूर्यास्त के बाद दही का सेवन करना वर्जित माना जाता है. इसी तरह सूर्यास्त के बाद चावल का सेवन भी नहीं किया जाता है.
7.झाड़ू पोछा -
मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोछा या साफ सफाई नहीं करनी चाहिए. दरअसल माना जाता है कि ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है इसलिए ऐसा करने से बचें.
8.दही का दान -
दही का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र ग्रह को धन वैभव का प्रदाता माना जाता है. ऐसे सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के बाद दही का दान नहीं करनी चाहिए, इससे सुख समृद्धि चली जाती हैं.
9.गोधूलि बेला में सोना -
सूर्यास्त के ठीक बाद यानी कि गोधूलि बेला में नहीं सोना चाहिए. इस समय संभोग भी वर्जित माना जाता है. ऐसा करने से पति पत्नी की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ता है. इस समय पूजा पाठ करने के बाद ही गई है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक रखा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर ले. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments