कल्याण आयुर्वेद - सर्दी का मौसम आते ही त्वचा के साथ-साथ नाखून भी कमजोर और ड्राई होने लगते हैं. विंटर में नेल्स को भी केयर की जरूरत होती है. नाखूनों के आसपास की त्वचा ड्राई हो जाती है और यह निकलने लगती है. जिससे कई बार सूजन और दर्द की समस्या भी हो जाती है. इसे ठीक रखने के लिए बाजार में मिलने वाले क्यूटिकल या नेल केयर ऑयल की बजाय घर पर अपना होममेड नेल केयर ऑयल बना सकते हैं. यह काफी सस्ता और उपयोगी भी साबित होगा. इनके उपयोग से नेल्स विंटर में भी प्रॉब्लम फ्री और स्ट्रांग बने रहेंगे. आज के इस पोस्ट में हम आपको घर पर नेचुरल नेल केयर ऑयल बनाने का तरीका बताएंगे.
![]() |
नाखूनों के टूटने से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं नेल केयर ऑयल, मिलेगा फायदा |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
1.नारियल तेल के साथ वैसलीन -
नाखूनों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए आप नारियल के तेल की कुछ बूंदे लें और इसमें थोड़ा सा वैसलीन मिलाएं. अब आप इसे अपने नाखूनों के साथ-साथ क्यूटिकल्स पर लगाएं. इसका प्रयोग करने से नाखूनों की कई समस्याएं दूर होंगी. नाखूनों की ड्राइनेस दूर होगी जिससे नाखून टूटने बंद होंगे.
2.वैसलीन के साथ शिया बटर और एसेंशियल ऑयल -
इसके लिए आप कोई भी एसेंशियल ऑयल लें और इसकी दो बूंद के साथ थोड़ा सा एसेंशियल ऑयल और शिया बटर में मिक्स करें. इस मिश्रण को नाखून और आसपास क्यूटिकल्स पर लगाएं. 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करते रहे रात भर के लिए छोड़ दें.
3.नारियल तेल के साथ कैस्टर ऑयल -
नारियल तेल के साथ कैस्टर ऑयल को बराबर मात्रा में मिलाएं और नाखूनों पर लगाएं. इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक नाखून पर लगा रहने दें और उसके बाद साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से नाखून मजबूत होंगे, साथ ही लंबे समय तक चमकदार और लंबे रहते हैं.
4.विटामिन ई के साथ नारियल तेल -
इसके लिए आप नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल ऑयल को मिलाएं और मिश्रण को नाखून पर लगाएं. 15 से 20 मिनट तक इस मिश्रण को अपने नाखूनों पर लगा रहने दें. उसके बाद साधारण पानी से धो लें.
5.नारियल तेल के साथ तिल का तेल -
यदि आप नारियल तेल और तिल का तेल रोज नाखूनों पर लगाएंगे तो इससे नाखून बेहद मजबूत बनेंगे. आप इन दोनों को मिलाकर एक मिश्रण बनाएं और रोज रात को सोने से पहले इसे अपने नाखूनों पर लगा लें. इससे नाखून लंबे और मजबूत रहेंगे.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर ले. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments