दही बदल देगी चेहरे का रंग, ऐसे करें छोटा सा उपाय, मिलेगा कमाल का फायदा

कल्याण आयुर्वेद - सर्दियों में त्वचा ड्राई होने लगती है और मुंहासे दाग धब्बे जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ड्राई स्किन चेहरे की रंगत को दबा देती है. चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग कई तरह की ब्यूटी रेमेडीज इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है. यदि आपके साथ भी यह समस्या है, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको तीन ऐसे होममेड फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा का रंग बदलने और आपकी स्किन पर निखार लाने में मदद करते हैं.

दही बदल देगी चेहरे का रंग, ऐसे करें छोटा सा उपाय, मिलेगा कमाल का फायदा

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

1.दही का होममेड फेस पैक -

दही का सेवन तो आप सभी ने किया होगा. दही हमारी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है. यह तो हम सभी जानते हैं. आपको बता दें दही त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. यह स्किन की रंगत को बदलने में मददगार साबित होता है. इसके लिए आप सिर्फ दो चम्मच दही लें और उसमें दो चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छा पेस्ट तैयार करें. अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और उसके बाद लगभग 20 मिनट के लिए सूखने छोड़ दें. जब यह सुख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इससे त्वचा मुलायम बनेगी. साथ ही त्वचा से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी.

2.कॉफी फेस पैक -

कॉफी पीना हममें से ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत कॉफी से होती है. कॉफी का इस्तेमाल आजकल फेस पैक बनाने में खूब किया जा रहा है. त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए कॉफी को बहुत लाभदायक माना जाता है. इसके लिए एक चम्मच कॉफ़ी लेकर उसमें थोड़ा शहद, कोको पाउडर और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने दें. जब यह पेस्ट सूख जाए तो गुनगुने पानी से साफ करें. जिन लोगों को मुहासे की समस्या है, उनके लिए यह फेस पैक काफी फायदेमंद साबित होता है.

3.एवोकाडो और शहद का फेस पैक -

एवोकाडो फल का सेवन आजकल खूब किया जा रहा है. आपको बता दें यह हमारी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. एवोकाडो में बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नमी देकर ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. इसके लिए आप दो चम्मच किया हुआ एवोकाडो ले और उसमें एक चम्मच गुलाब जल तथा एक चम्मच शहद डालकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाकर 10 मिनट के लिए सूखने दें. उसके बाद गुनगुने पानी से इस पैक को साफ कर लें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments