कल्याण आयुर्वेद - कई बार नींद पूरी न होने की वजह से रात में नींद डिस्टर्ब होने या देर से सोने की वजह से सुबह सिर दर्द या चक्कर आने की समस्या हो जाती है वहीं कई बार अधिक तनाव लेने के कारण ऐसा होता है परंतु क्या आप जानते हैं कि लगातार सुबह उठकर सिर दर्द होना चक्कर आना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है मॉर्निंग दिनेश को आप को हल्के में नहीं लेना चाहिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सुबह उठते ही आपको किस वजह से चक्कर आते हैं.
![]() |
बिस्तर से उठते ही आते हैं चक्कर, तो हो जाएं अलर्ट, हो सकती है यह गंभीर बीमारी, हल्के में ना लें |
तो चलिए जानते है विस्तार से -
पोस्टूरल हाइपोटेंशन -
पोस्टूरल हाइपोटेंशन जिसे ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन के नाम से भी जाना जाता है. इस बीमारी में अक्सर सुबह के वक्त सिर घूमना, सिर में दर्द होना या चक्कर आने की समस्या होती है. यह समस्याएं आम तौर पर उस वक्त होती है. जब आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. आपको बता दें पोस्टूरल हाइपोटेंशन की समस्या 2 तरीके से होती है. क्लासिक पोस्टूरल हाइपोटेंशन और डिलेड पोस्टूरल हाइपोटेंशन. क्लासिक हाइपोटेंशन में सिर दर्द या चक्कर बेड से उठने के 3 मिनट तक रहता है. जबकि डिलेड हाइपोटेंशन में से समस्या कुछ मिनट घंटों या दिनभर की भी हो सकती है. इस बीमारी को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह खतरे की घंटी हो सकती है.
पोस्टूरल हाइपोटेंशन बडने पर हो सकती है यह समस्याए -
यदि आप ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन का समय पर इलाज नहीं करवाते हैं, तो इससे भी गंभीर भी हो सकती है. इस बीमारी के बढ़ने की वजह से हार्ट डिजीज, भूलने की बीमारी, यहां तक कि डिप्रेशन भी होने का खतरा बढ़ जाता है. कुछ गंभीर स्थितियों में पोस्टूरल हाइपोटेंशन जानलेवा साबित हो सकता है.
बढ़ती उम्र में होता है अधिक खतरा -
पोस्टूरल हाइपोटेंशन की समस्या आम तौर पर 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को होती है. खानपान में गड़बड़ी की वजह से इस बीमारी का खतरा अधिक रहता है.
सुबह के समय चक्कर आने के अन्य कारण -
1.शुगर लेवल अचानक बढ़ने या घटने की वजह से भी सुबह उठते ही चक्कर आने की समस्या हो सकती है.
2.इसके अलावा ब्लड में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का ना पहुंचना भी इसका कारण बन सकता है. ब्लड सरकुलेशन से जुड़ी समस्या होने पर भी सुबह के समय चक्कर और सिरदर्द की समस्या हो सकती है.
3.डिहाइड्रेशन या कोई इंफेक्शन की वजह से, इसके अलावा कान की आंतरिक हिस्से में समस्या होना भी इसका कारण बन सकती है.
4.माइग्रेन ट्रिगर होने की वजह से या लिवर से जुड़ी बीमारियां होने की वजह से.
5.गर्भावस्था के दौरान सुबह के समय चक्कर आना आम समस्या है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments