हाथ पैरों में सूजन है डायबिटीज का इशारा, इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

कल्याण आयुर्वेद - डायबिटीज बहुत ही गंभीर, परंतु आजकल के जमाने में यह इतनी ज्यादा बढ़ गई है, कि लोगों को यह आम समस्या लगने लगी है. पहले यह बड़े बुजुर्गों को होता था. परंतु अब छोटे बच्चे भी इस समस्या से पीड़ित हैं. आपको बता दें इससे पीड़ित लोगों और पहले से ही इस बीमारी से बचाव के लिए हर साल वर्ल्ड डायबिटीज डे भी मनाया जाता है. जिससे लोगों को जागरूक किया जाता है. कहा जाता है कि मेहनत करने वालों और फिजिकली फिट लोगों को डायबिटीज की समस्या कम होती है. ऐसे में आज के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जो डायबिटीज के होते हैं. इसलिए समय रहते हमें इन पर ध्यान देकर खुद को बचा लेना चाहिए.

हाथ पैरों में सूजन है डायबिटीज का इशारा, इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

तो चलिए जानते हैं विस्तार से -

साफ नजर आते हैं यह लक्षण - 

हाथ पैरों में सूजन, धुंधला दिखना, भूख और थकान लगना और बार-बार पेशाब या प्यास लगने की समस्या इस बीमारी के शुरुआती लक्षण होते हैं. डॉक्टर का यह भी कहना है कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से कई बार लोगों के हाथ पैरों में सूजन भी आ जाती है. इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बॉडी में तरल पदार्थों के बदलावों का असर आप पर भी पड़ता है. डायबिटीज के मरीजों की आंखों में सूजन आने लगती है और उन्हें धुंधला दिखाई देने लगता है.

हमारा शरीर खाने को ग्लूकोज में बदल देता है. जिससे हमें ताकत मिलती है. लेकिन कोशिकाओं को ग्लूकोस लेने के लिए इंसुलिन की जरूरत पड़ती है. डायबिटीज में शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता है. इसकी वजह से शरीर में हर समय थकान महसूस होती है और मरीज को जल्दी जल्दी भूख भी लगती है.

वजन घटने को भी ना करें इग्नोर -

डॉक्टर का यह भी कहना है कि अगर किसी का मुंह बार बार सूख रहा हो और इसी के साथ उसे शरीर में खुजली होने की शिकायत हो, तो यह भी डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं. वही बार-बार पेशाब लगने की वजह से शरीर में तरल पदार्थ की मात्रा कम होने लगती है. जिसकी वजह से मुंह सूखने लगता है. डायबिटीज के मरीजों को खाने से उर्जा नहीं मिलती है. जिसकी वजह से उनका वजन भी तेजी से घटने लगता है. ऐसे में अगर अप्रत्याशित रूप से आपका वजन घट रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें और डॉक्टर से संपर्क करें.

क्या कहते हैं डॉक्टर -

देश के जाने-माने एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और फिजीशियन का मानना है, कि डायबिटीज के लक्षण सामान्य से लेकर गंभीर हो सकते हैं. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि मधुमेह यानि शुगर की बीमारी की बात करें, तो टाइप वन डायबिटीज के लक्षण तो शरीर में फौरन दिखाई देने लगते हैं. परंतु टाइप टू डायबिटीज के लक्षण काफी देर से शरीर में नजर आते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments