कल्याण आयुर्वेद- सभी मौसम के मौसमी फलों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप सर्दियों में खाये जाने वाले फल और उनके फायदे जानते हैं ? कई बार हम फलों की तासीर जाने बिना ही उनका सेवन कर लेते हैं जिससे हम सर्दी और खांसी की तरह ही अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो सकते हैं. जबकि ठंडी के मौसम में हमें गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. वैसे तो सर्दियों के मौसम में ही सबसे ज्यादा फल और सब्जियां मिलती हैं. ऐसी स्थिति में यह निश्चित करना मुश्किल होता है कि सर्दियों में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
![]() |
सर्दियों में कब, क्यों और कौन सा फल खाना रखता है सेहतमंद |
सर्दी के मौसम में क्यों खाना चाहिए फल ?
सर्दी के मौसम में हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के खनिज पदार्थ और पोषक तत्वों की अतिरिक्त मात्रा की जरुरत होती है. हालांकि इस मौसम में अधिक कैलोरी और वसा वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए. सर्दी के मौसम में हमारे शरीर को विटामिन, मिनरल, फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थों का पर्याप्त सेवन करना चाहिए. इन पोषक तत्वों को प्राप्त करने के लिए आपको सर्दियों में मिलने वाले लगभग सभी प्रकार के फलों का सेवन करना चाहिए. इन फलों को सेवन करने का फायदा वजन घटाने, मधुमेह को रोकने, कैंसर की रोकथाम करने, त्वचा सौंदर्य और बालों के लिए भी होता है. ये सभी फल हमें सर्दी के दौरान होने वाली समस्याओं से लड़ने की शक्ति देते हैं और शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करते हैं.
कब खाना फल ?
सामान्य रूप से सर्दियों में खाये जाने वाले फलों के लिए कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें कभी भी खा सकते हैं. लेकिन जानकारों का मानना है कि सुबह के नाश्ते के समय और दोपहर के भोजन के कुछ समय पहले इनका सेवन करना बेहतर होता है. खाली पेट फलों का सेवन अधिक लाभकारी माना जाता है. इसलिए भोजन करने के बाद फलों का सेवन करने से बचना चाहिए.
सर्दियों के मौसम में फल खाने का सबसे अच्छा समय भोजन करने के लगभग 15 से 20 मिनिट पहले या भोजन करने के लगभग 1 से 2 घंटे बाद होता है. ऐसा करने पर इन्हें पचाने में आसानी होती है, साथ ही इनके पूरे पोषक तत्वों और खनिज पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है. सर्दियों के मौसम में खाये जाने वाले फलों को रात के समय खाने से बचना चाहिए.
करें इन फलों का सेवन-
1 .खजूर-
खजूर एक छोटा और अनोखा फल है जिसके बहुत से फायदे होते हैं। इस अद्भुद फल में कई प्रकार के विटामिन और खनिज पदार्थों की उच्च मात्रा होती है। जिसके कारण सर्दियों में मौसम में विशेष रूप से खजूर का सेवन किया जाता है। खजूर में आयरन और कैल्सियम की उच्च मात्रा एनीमिया के उपचार में मदद कर सकती है। साथ ही उन लोगों के लिए भी खजूर फायदेमंद होता है जिनकी हड्डियों भंगुर या हड्डी का घनत्व कम होता है।
ठंडी में खजूर खाने का सबसे बड़ा फायदा इसमें मौजूद फाइबर के कारण होता है। जो कि आपकी पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होता है। यदि आप सर्दी के मौसम में कब्ज से परेशान हैं तो खजूर आपके लिए सबसे अच्छे घरेलू उपाय साबित हो सकते हैं।
2 .शकरकंद खाएं-
शकरगंद इस मौसम में शरीर के लिए बेस्ट है। अगर आपको लगता है कि आलू खाने से आपके शरीर में फैट आ रही है तो आप शकरगंद खा सकते हैं। इससे शरीर को बहुत सारे फायदे मिलते हैं। शरीर ठंड से बचा रहता है और गर्म रहता है। आप चाहे तो इसकी फ्रूट चाट बना कर भी खा सकते हैं।
3 .सेब खाएं-
सेब एक ऐसा फल है जो सर्दी और गर्मी हर मौसम में खाए जाने वाला है। इससे शरीर में हीमोग्लोबिन, आयरन और रक्त कमी नहीं होती। इस में पाए जाने वाले पेक्टिन फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, फाइटोन्यूट्रिएंट्स, एंटी ऑक्सीडेंट शरीर में संक्रमण फैलाने से बचाव रखते हैं। रोजाना 1 सेब का सेवन करने से इस मौसम में भी बीमारियों से बचा जा सकता है।
4 .अनार-
इसमें फाइटोकेमिकल्स, पॉली-फिनॉल, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन, विटामिन होते हैं, जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और फ्री रेडिकल्स जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। अगर आप में खून की कमी है तो आप रोजाना अनार का खाना चाहिए।
5 .अनानास-
पाइनेपल हमारी बॉडी के साथ-साथ चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है। इसको खाने से चेहरे के दाग धब्बों, ब्लैकहेड्स और झाइयों को दूर करता है। इसमें मौजूद ऐंटिऑक्सिडेंट रोम छिद्रों को साफ करके चेहरे की रंगत को निखारता है।
6 .अमरूद-
आप चाहे तो अमरूद भी खा सकते हैं। इससे शरीर फिट रहता है। साथ ही इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है।
7 .कीवी खाएं-
कीवी हमारे शरीर के लिए सबसे बढ़िया फल है। इसका सेवन डेंगू को दूर करने के लिए भी किया जाता है। इससे शरीर में सेल्स की कमी नहीं होती है। अगर आपको सर्दियों में जुकाम, खांसी की समस्या रहती है तो आप कीवी खाएं और फिर देखिए इस फल का कमाल।
8 .संतरा -
विटामिन्स से भरे इस फल का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इससे आप की सर्दी जुकाम जैसी हर बीमारी दूर होगी। आप चाहे तो इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं।
9 .केला -
केला 12 महीने चलने वाला फल है। इससे शरीर को बहुत से फायदे होते हैं। सर्दियों में शरीर को फिट रखने के लिए केला खाएं जरूर खाएं। अगर आप केला नहीं खा सकते तो आप इसका शेक बना कर भी पी सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन बी 6 आपकी बॉडी को सर्दी नहीं लगने देता है।
0 Comments