कल्याण आयुर्वेद - आपके बालों की हालत बता देती है कि आप बालों को ओवरवॉश यानी जरूरत से ज्यादा धो रहे हैं. बालों में शैंपू करना जरूरी होता है. लेकिन बार-बार बालों में शैंपू करने की आदत आपके बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. कुछ लोगों को हर दिन बाल धोने की आदत होती है और लगता है कि इससे उनके बाल साफ सुथरे नजर आएंगे. लेकिन इससे उनके बाल बहुत ही कमजोर होने लगते हैं.
![]() |
बार-बार शैंपू करने की आपकी आदत हो सकती है खतरनाक, भूल से भी ना करें यह गलती |
त आइए जानते हैं इसके नुकसान -
1.बालों के झड़ने की समस्या -
बार-बार शैंपू करने की वजह से आपके बालों में रूखापन आ जाता है और बालों के झड़ने की समस्या हो जाती है. इससे आपके बाल बहुत ही कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं. जिससे बाल बहुत पतले हो जाते हैं. आपको बता दें शैंपू में केमिकल पाए जाते हैं इसलिए बार-बार शैंपू का इस्तेमाल करने से बचें.
2.हेयर कलर का तेजी से फेड होना -
यदि आपने बालों को कलर या डाई किया है तो इससे भी आप जान पाएंगे कि आप बालों को जरूरत से ज्यादा वाश तो नहीं कर रही हैं. दरअसल बार-बार शैंपू करने की वजह से बालों का कलर जल्दी फेड होने लगता है. हफ्ते में दो या तीन बार से ज्यादा बालों को धोना नहीं चाहिए. इससे बालों को कई नुकसान देखने को मिलेंगे.
3.नेचुरल ऑयल निकल जाता है -
यदि आप बालों को हद से ज्यादा धोते हैं तो इससे बालों का नेचुरल ऑयल निकल जाता है और स्कैल्प ऑयल को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त तेल का उत्पादन करती है. जिससे बाल अधिक चिपचिपे नजर आने लगते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
4.स्प्लिट एंड की प्रॉब्लम -
यदि आप अपने बालों को रोजाना धोती है, तो इससे आपके बाल कमजोर होने लगते हैं और स्प्लिट एंड यानी बालों के दोमुंहे की समस्या होने लगती है. इसलिए बार-बार बालों को धोने से बचना चाहिए. इसके अलावा बालों को धोने के बाद बहुत ज्यादा रगड़ कर ना पहुंचे इससे आराम से साफ करें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments