कल्याण आयुर्वेद - अब तक आपने किशमिश से शरीर को मिलने वाले फायदों के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. जी हां किशमिश के इस्तेमाल से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि किशमिश आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करती है. डैमेज स्किन को रिपेयर करती है. स्किन को बेहतर बनाने में भी यह खास रोल निभाती है. किशमिश का फेस पैक मुहांसे और झुर्रियों के दिक्कत को भी कम करने में मदद करता है. इससे सनबर्न टैनिंग और दाग धब्बों से भी निजात मिलता है. किशमिश का इस्तेमाल आप टोनर, जेल और फेस पैक बनाने के लिए कर सकते हैं.
![]() |
चेहरे पर इस तरह लगाएं 5 किशमिश, दाग धब्बे हो जाएंगे गायब, चमक जाएगा चेहरा |
तो आइए जानते हैं चेहरे पर किशमिश फेस पैक लगाने के फायदे -
1.किशमिश जेल ऐसे करें इस्तेमाल -
सबसे पहले 4-5 चम्मच किशमिश को धो लें. अब इन्हें एक कटोरी पानी में भरके भिगो दें. सुबह किशमिश को छानकर पानी अलग कर ले. फिर किशमिश को बारीक पीसकर उसका पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट में तीन-चार चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें. एक विटामिन ई कैप्सूल भी मिला ले. स्मूद पेस्ट तैयार करने के लिए थोड़ा सा किशमिश का पानी ऐड करें. इन सब को अच्छी तरह से आपस में मिला लें. इस जेल को एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें. जेल के रूप में जब चाहे तब फेस पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2.किशमिश फेस टोनर -
आप दो बड़े चम्मच किशमिश को धो लें. फिर इसको एक कटोरी पानी में भरकर भिगो दें. सुबह किशमिश के पानी में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसके बाद इसमें दो चम्मच गुलाबजल मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. अब इसे फेस टोनर के तौर पर इस्तेमाल करें.
किशमिश फेस टोनर, स्किन को डीप क्लीन करने का काम करती है. साथ ही किशमिश स्किन टिश्यूज को रिपेयर भी करता है. आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments