दूध में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं, दूर हो जाएंगी यह समस्या, मिलेगा गजब का निखार

कल्याण आयुर्वेद - अगर आप चेहरे के दाग धब्बों से परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. कई लोग भाग दौड़ भरी जिंदगी में खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. कई महिलाएं तो सोचती है कि टाइम मिलेगा तो पार्लर जाएंगे तभी वहां चेहरा साफ करवा लेंगे. लेकिन कई बार इसका भी समय नहीं मिल पाता है और टाइम गुजरने के साथ-साथ हमारी त्वचा पर इसका इफेक्ट दिखने लगता है. अगर आप स्किन पर डलनेस और स्किन की धुंधला दिखने जैसी समस्याओं से परेशान है, तो यह दूध और ओट्स से तैयार नुस्खा आपके लिए फायदेमंद रहेगा. क्योंकि हम ओट्स और दूध से चेहरा सुपर क्लीन कर सकते हैं.

दूध में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं, दूर हो जाएंगी यह समस्या, मिलेगा गजब का निखार

तो आइए जानते हैं विस्तार से -

कैसे बनाएं दूध ओट्स का पैक -

सबसे पहले आपको दो चम्मच ओट्स की जरूरत पड़ेगी. अब आधा कप दूध ले. सबसे पहले 20 मिनट के लिए दूध में ओट्स को भिगोकर रख दें. इसके बाद जब यह साफ हो जाए, तो इसे पेस्ट के रूप में तैयार करना पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाने से पहले, अपने फेस पर लगा मेकअप अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है. इसके लिए आप फेस वॉश करें और त्वचा पर हल्के हाथों से चेहरे को पोछ ले. अब ओट्स और दूध के पेस्ट को लगाएं और त्वचा को सूखने ना दें. हल्के हाथों से त्वचा पर 5 मिनट तक मसाज करें.

इन बातों का रखें ख्याल -

2 मिनट मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ कर ले. आपका चेहरा क्लीन हो जाएगा, तो त्वचा एकदम सॉफ्ट हो जाएगी. अगर आपके पास ज्यादा टाइम हो तो इस मसाज को दो से बढ़ाकर 5 मिनट भी कर सकते हैं. फिर इसे पैक की तरह त्वचा पर सुखने भी दे सकते हैं. उसके बाद अपने चेहरे को धो सकते हैं.

इसके फायदे -

1.चेहरे पर जमी गंदगी और ड्राइनेस जैसी चीजों को यह फेस पैक क्लीन करने का काम करता है. जिससे आपकी त्वचा बहुत ही साफ सुथरी नजर आती है.

2.चेहरे पर अगर आप के दाग धब्बे मौजूद है, तो यह उपाय आपको इन समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इस उपाय को करने के बाद दाग धब्बे में काफी कमी आ जाएगी.

3.यदि आप के चेहरे में ज्यादा आयल रहता है, यानी कि आपकी त्वचा ऑयली है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस उपाय को कर सकते हैं. इससे त्वचा से ऑयल और डलनेस दूर करने में मदद मिलता है.

4.रूखी त्वचा की समस्या को खत्म करने में भी यह मदद करेगा. इससे त्वचा के रूखेपन की समस्या दूर होगी. त्वचा सॉफ्ट बनने के साथ-साथ ग्लोइंग भी बनेगी.

5.यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो यह फेस पैक मुहांसों को दूर करने में भी मदद करता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments