कल्याण आयुर्वेद - आपको पता होगा, किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार और विश्वास के साथ साथ शारीरिक संबंध भी बहुत जरूरी होता है. इसे प्यार बहुत भी बढ़ता है और बना रहता है. परंतु आपका कि गलत खानपान और गलत लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर पुरुषों के अंदर मर्दाना ताकत कम पाई जाती है, जिसकी वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ता है और बाद में भी काफी परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको साथ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी समस्याएं दूर कर सकते हैं और मर्दाना ताकत को बढ़ा सकते हैं.
![]() |
मर्दाना ताकत बिजली की तरह बढ़ेगी, बस करें ये 7 काम, देखें इसका कमाल |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.माका रूट -
काला किस्म का माका मूल शुक्राणु उत्पादन और गतिशीलता को बेहतर बनाने में मदद करता है. माका के नियमित इस्तेमाल करने से कामेच्छा, मौखिक मात्रा और स्खलन, शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि और शुक्राणु गतिशीलता में सुधार देखा गया है. कुछ महीने तक इस जड़ी बूटी को एक से तीन चम्मच दिन में दो बार लें. इससे आपको फायदा मिलेगा.
2.अश्वगंधा -
अश्वगंधा जड़ शुक्राणु की संख्या, वीर्य की मात्रा और शुक्राणु गतिशीलता को काफी बढ़ा देते हैं. अश्वगंधा संपूर्ण हार्मोन असंतुलन के लिए अंतः स्रावी प्रणाली का समर्थन करता है. यह आपके समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाता है. जीवन शक्ति को भी बढ़ाता है और तनाव तथा चिंता को कम करने में मदद करता है. गर्म दूध के गिलास में अश्वगंधा पाउडर डालकर पिए. इसे कुछ महीने के लिए दिन में 2 बार सेवन करें.
3.लहसुन -
लहसुन एक प्रकार का प्राकृतिक कामोद्दीपक के रूप में कार्य करता है और शुक्राणु उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है. इसमें एलीसिन नामक यौगिक पाया जाता है जिससे शुक्राणु की धीरज को बनाया जाता है और रक्त परिसंचरण में सुधार आता है. इसके अलावा लहसुन में खनिज सेलेनियम शुक्राणु गतिशीलता को बेहतर बनाने में मदद करता है. आप अपने दैनिक आहार में एक या दो लहसुन के टुकड़े शामिल करें.
4.ट्रायबुल्स -
ट्रायबुलस टेरेस्ट्रिस शुक्राणु स्वास्थ्य के लिए एक आयुर्वेदिक उपाय है. यह सेक्स हार्मोन उत्पादन को सहायता करता है और पुरुषों में ल्यूटिनकारी हार्मोन डी एच ई ए और टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन बढ़ाने में प्रभावी है इसके उपयोग के बारे में अपने चिकित्सक से सलाह लें.
5.व्यायाम -
नियमित व्यायाम करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह तो आप सभी जानते हैं यह शरीर के वजन को सन्तुलित बनाए रखने का काम करता है. साथ ही चिंता से राहत दिलाता .है इसके अलावा प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है. लेकिन ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में व्यायाम करना नुकसानदेह भी हो सकता है, इससे बांझपन हो सकता है.
6.एक स्वस्थ आहार अपनाएं -
स्वस्थ आहार हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. आपको बता दें यौन स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी होता है. अपनी डाइट में भरपूर ताज़े फल सब्जियां, साबुत अनाज और साग आदि को शामिल करना चाहिए. परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट, कॉफी, चाय और कृत्रिम योजक के साथ खाद्य पदार्थ आदि से बचने की कोशिश करना चाहिए.
7.तंग अंडरवियर न पहनें -
जैसा कि पहले ही उल्लेख किया गया है अंडर गारमेंट्स जो आपके शरीर के करीब अंडकोष को पकड़ते हैं. वह उनका तापमान बढ़ सकते हैं और शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता को प्रभावित कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइये और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैंनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
इसे भी पढ़ें-कंपवात रोग क्या है? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
वृक्क पथरी क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
प्रतिश्याय ( सर्दी ) क्यों हो जाती है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
चेचक क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
उन्डूकपुच्छशोथ ( Appendicitis ) क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
सर्दियों में सिंघाड़ा खाने के फायदे
अफारा (Flatulence ) रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जठर अत्यम्लता ( Hyperacidity ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
हिचकी क्या है? जाने कारण, लक्षण एवं घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय
विटामिन डी क्या है ? यह हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? जाने प्राप्त करने के बेहतर स्रोत
सेहत के लिए वरदान है नींबू, जाने फायदे
बच्चों को मिर्गी होने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के तरीके
हींग क्या है ? जाने इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके
गठिया रोग संधिशोथ क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
पुरुषों को नियमित करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कभी नही होगी कमजोरी की समस्या
सोना, चांदी आदि धातु से बने गहने पहनने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं? जरुर जानिए
दूध- दही नहीं खाते हैं तो शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए करें इन चीजों का सेवन
स्पर्म काउंट बढ़ाने में इस दाल का पानी है काफी फायदेमंद, जानें अन्य घरेलू उपाय
एक नहीं कई बीमारियों का रामबाण दवा है आंवला, जानें इस्तेमाल करने की विधि
रात को सोने से पहले पी लें खजूर वाला दूध, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे
महिला व पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के कारगर घरेलू उपाय
दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है मसूर दाल, मोटापा को भी करता है नियंत्रित
कई जटिल बीमारियों का रामबाण इलाज है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
बरसात के मौसम में होने वाली 8 प्रमुख बीमारियां, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पुरुषों को इन फलों का सेवन करना चाहिए
पुरुषों में शारीरिक कमजोरी मिटाकर नया जोश प्राप्त कराने के आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
श्वेत प्रदर ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
ये राज पता हो तो हर कोई पा सकता है सुंदर, गोरा और निखरी त्वचा
सिर दर्द होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार
बच्चों को सुखंडी ( सुखा ) रोग होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार
वृक्क ( किडनी ) में पथरी होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार
राजयक्ष्मा ( टीबी ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार
आयुर्वेद के अनुसार संभोग करने के नियम, जानें सेक्स से आई कमजोरी दूर करने के उपाय
अशोकारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
कुमारी आसव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
सारस्वतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
महासुदर्शन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
लवंगादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
त्रिफला चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
जलोदर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
अल्जाइमर रोग होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
रक्त कैंसर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
बवासीर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
छाती में जलन होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
अग्निमांद्य रोग होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
रैबीज ( जलसंत्रास ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
खांसी होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
0 Comments