बालों को जड़ से मजबूत बना देंगी ये 3 चीजें, बाल हो जाएंगे लंबे और घने, बस इस तरह करें इस्तेमाल

कल्याण आयुर्वेद - अगर आप मजबूत और चमकदार बाल पाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके काम की है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल करने की वजह से बालों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. जिसके कारण बालों से संबंधित कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. इससे बाल टूटने झड़ने और रूखे भी हो जाते हैं. अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आंवला और नींबू का रस, नीम, करी पत्ता और भृंगराज आदि जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करके कई तरह के हेयर मास्क बना सकते हैं और बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

बालों को जड़ से मजबूत बना देंगी ये 3 चीजें, बाल हो जाएंगे लंबे और घने, बस इस तरह करें इस्तेमाल 

यह हेयर मास्क आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करते हैं. इन हेयर मास्क को आप घर पर कैसे बना सकते हैं आइए जानते हैं.

1.आंवला, नींबू -

इसके लिए 2 से 3 टेबल स्पून आंवला पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. पेस्ट में एक से दो चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं, सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर आयुर्वेदिक हेयर पैक तैयार कर लें. इसे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाए. अब उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें. इसे बालों में 1 घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

2.करी पत्ता, भृंगराज -

मुट्ठी भर करी पत्तों को थोड़े से पानी में मिलाकर करी पत्ते का पेस्ट तैयार कर लें. करी पत्ते के पेस्ट में 1 से 2 टेबलस्पून भृंगराज पाउडर मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आपका हेयर पैक तैयार हो जाएगा. इसे पूरे स्कैल्प और बालों पर लगा ले, कुछ मिनटों के लिए अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें. इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

3.शिकाकाई, दही -

इसके लिए दो बड़े चम्मच शिकाकाई पाउडर लें. इसमें पर्याप्त मात्रा में दही मिलाकर हेयर पैक तैयार कर लें. इससे बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं और उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें. अपने बालों को ढकने के लिए शावर कैप पहन ले और 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

4.नींबू, नीम -

मुट्ठी भर नीम के पत्तों को कुछ दिनों तक छाया में सुखा लें, फिर सूखे पत्तों को ग्राइंडर से पीस लें. एक बाउल में 2 से 3 टेबल स्पून नीम का पाउडर ले, साथ ही 1 से 2 टीस्पून ताजा नींबू का रस डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पैक को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. हफ्ते में दो बार इस उपाय को करें.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments