कल्याण आयुर्वेद - हेल्दी रहने के लिए आपको अपनी लाइफ में हल्दी डेली रूटीन शामिल करना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप कई तरह की बीमारियों से बचे रहना चाहते हैं, तो हेल्थ पर बहुत फोकस करने की जरूरत है. इसके लिए डाइट से लेकर व्यायाम और कई चीजों को अमल में लाना बहुत जरूरी है. विटामिन कई प्रकार के होते हैं और वह सभी शरीर के लिए बहुत ही जरूरी माने जाते हैं. डाइट एक्सपर्ट कहते हैं कि विटामिन के भी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी विटामिन है. खास बात यह है कि विटामिन के हड्डियों और दिल को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है. अगर शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाए, तो आपको कई गंभीर बीमारियां और समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है.
![]() |
इस विटामिन की कमी से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, हड्डियां हो जाती है कमजोर, इन फूड्स को खाने से मिलता है फायदा |
शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन के -
अगर आपके शहर में विटामिन के पर्याप्त मात्रा में मौजूद हो, तो यह आपको कैंसर से बचाता है. साथ ही हड्डियों के विकास में भी मदद करता है. विटामिन के इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाता है. विटामिन के के दो घटक होते हैं. पहला विटामिन के1 जो आपको सब्जियों से प्राप्त होता है. जबकि दूसरा के2 है, जो आपको जानवरों से प्राप्त होता है जैसे चीज, मांस, अंडे आदि.
1.जोड़ों में दर्द.
2.मसूड़ों में अक्सर खून आना.
3.मल त्याग करते समय या पेशाब के दौरान खून निकलना,
4.मासिक धर्म के दौरान अधिक दर्द होना.
5.मांसपेशियों में अचानक ऐठन.
6.हल्का चोट लगने पर भी बहुत खून निकलना.
7.घाव का जल्दी न भरना.
शरीर में विटामिन k के कार्य -
1.विटामिन के हड्डियों को मजबूत करता है.
2.ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही 10 बीमारियों से भी महफूज रखता है.
3.विटामिन के की कमी की वजह से एनीमिया की बीमारी हो सकती है.
4.विटामिन के के के शरीर में सबसे ज्यादा जरूरत रक्त का थक्का बनने के लिए होता है.
5.विटामिन के शरीर में रक्त के प्रवाह को बनाए रखता है. यह रक्त जमने की प्रक्रिया में शामिल प्रोटीन और कैल्शियम को सक्रिय के शरीर में रक्त का जमा होने से रोकता है.
विटामिन के की कमी से होने वाली समस्याएं और रोग -
1.शरीर में अगर विटामिन के की कमी हो जाए तो हड्डियां कमजोर होने लगती है. आपको पता होगा विटामिन के और विटामिन हमारी हड्डियों की सेहत के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं. इनकी कमी से हड्डियां कमजोर होती है और हड्डियों से जुड़े रोग होने का खतरा बढ़ जाता है.
2.इस विटामिन की कमी से हड्डियां संबंधित बीमारियां जैसे ऑस्टियोपोरोसिस हो सकती है. इसलिए डाइट में विटामिन को जरूर शामिल करना चाहिए.
3.विटामिन के की कमी से आपको जोड़ों में दर्द की समस्या भी हो सकती है. जोड़ों में दर्द की समस्या काफी असहनीय होती है और जल्दी ठीक होने का नाम नहीं लेती. इसलिए अपनी डाइट में विटामिन के को शामिल करें.
4.विटामिन के की कमी के चलते दिल से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती है. इसलिए जिन लोगों को पहले से ही दिल से जुड़ी कोई बीमारी है उनके लिए तो यह खतरनाक स्थिति बन सकता है. इसलिए अपनी डाइट में विटामिन के की कमी को पूरी करें.
5.शरीर में विटामिन के की कमी से रक्त धमनियाँ अस्वस्थ हो जाती है और आखें भी कमजोर होने लगती है. इसमें आपकी आंखों की रोशनी भी कमजोर होने लगती है. विटामिन हमारी आंखों के लिए बहुत ही जरूरी और फायदेमंद होते है.
इन चीजों का सेवन करने से मिलता है फायदा -
यदि शरीर में विटामिन के की कमी हो जाए तो आप अपने डाइट में दूध, दही, पनीर आदि को शामिल कर सकते हैं. यह सभी विटामिन के के मुख्य स्रोत हैं. यदि आप मांसाहारी हैं तो चिकन, अंडे से भी विटामिन प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन शाकाहारी है तो आप सॉफ्ट चीज, पालक, ब्रोकली, स्प्राउट आदि का सेवन कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
ayurvedgyansagar.com पर पढ़ें-
हिस्टीरिया रोग क्या है ? जाने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जानें- बेहोशी होने के कारण, लक्षण और आपातकालीन उपचार
कमर दर्द ( कटि वेदना ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
श्वसनीविस्फार ( ब्रोंकाइटिस ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
कंपवात रोग क्या है? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे
वृक्क पथरी क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
प्रतिश्याय ( सर्दी ) क्यों हो जाती है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
बुढ़ापे में भी मर्दाना कमजोरी दूर करने के 9 घरेलू उपाय
चेचक क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
उन्डूकपुच्छशोथ ( Appendicitis ) क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
सर्दियों में सिंघाड़ा खाने के फायदे
अफारा (Flatulence ) रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जठर अत्यम्लता ( Hyperacidity ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
हिचकी क्या है? जाने कारण, लक्षण एवं घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय
विटामिन डी क्या है ? यह हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? जाने प्राप्त करने के बेहतर स्रोत
सेहत के लिए वरदान है नींबू, जाने फायदे
बच्चों को मिर्गी होने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के तरीके
हींग क्या है ? जाने इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके
गठिया रोग संधिशोथ क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
पुरुषों को नियमित करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कभी नही होगी कमजोरी की समस्या
सोना, चांदी आदि धातु से बने गहने पहनने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं? जरुर जानिए
दूध- दही नहीं खाते हैं तो शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए करें इन चीजों का सेवन
स्पर्म काउंट बढ़ाने में इस दाल का पानी है काफी फायदेमंद, जानें अन्य घरेलू उपाय
एक नहीं कई बीमारियों का रामबाण दवा है आंवला, जानें इस्तेमाल करने की विधि
रात को सोने से पहले पी लें खजूर वाला दूध, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे
महिला व पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के कारगर घरेलू उपाय
दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है मसूर दाल, मोटापा को भी करता है नियंत्रित
कई जटिल बीमारियों का रामबाण इलाज है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
पेट में कृमि ( कीड़ा ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
पित्ताशय में पथरी होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जानें- स्वास्थ्य रक्षा की सरल विधियां क्या है ?
सारस्वतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
बाजीकरण चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अश्वगंधादि चूर्ण बनाने की विधि उपयोग एवं फायदे
शतावर्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
स्वादिष्ट विरेचन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
शतपत्रादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
लवण भास्कर चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अमृतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
गंधक रसायन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
महामंजिष्ठादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
योगराज और महायोगराज गुग्गुल बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
आयुर्वेद के अनुसार किस ऋतु में कौन सा पदार्थ खाना स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है, जानें विस्तार से
ब्रेन ट्यूमर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
श्रीखंड चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
ब्राह्मी चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
बिल्वादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
तालीसादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
सितोपलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
दाड़िमपुष्प चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग और फायदे
मुंहासे दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय
सफेद बालों को काला करने के आयुर्वेदिक उपाय
गंजे सिर पर बाल उगाने के आयुर्वेदिक उपाय
कर्पूरासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
वासासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
मृगमदासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
द्राक्षासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अर्जुनारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
खदिरारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
चंदनासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
महारास्नादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
रक्तगिल चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
नारसिंह चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
कामदेव चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
शकाकलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
विदारीकंदादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
प्रद्रांतक चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
माजूफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
मुसल्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
सारिवादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
कंकोलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
प्रवालादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
जातिफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अद्रकासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
लोहासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
औषधि प्रयोग के लिए पेड़- पौधों से कब लेना चाहिए फल, फूल, छाल, पत्ते व जड़ी- बूटियां ?
दिल की धड़कन रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
अपतानिका ( Tetany ) रोग क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
शरीर की कमजोरी, थकान, खून की कमी दूर कर मर्दाना ताकत को बेहतर बढ़ाती है ये 12 चीजें
जाड़े में कमर और जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण है मेथी का लड्डू, जाने बनाने की विधि
0 Comments