कल्याण आयुर्वेद - मेहंदी हमारी बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. मेहंदी की मदद से लंबे काले और घने बाल आसानी से पा सकते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि बालों की उचित देखभाल न होने से बाल बेजान होने लगते हैं. तेजी से बढ़ता प्रदूषण, तनाव, गलत लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से हमारे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है. यही वजह है कि बालों को सही देखभाल की जरूरत है. इसमें मेहंदी आपकी मदद कर सकती है. बालों का विकास करने के लिए मेहंदी एक प्राचीन और बहुत ही कारगर घरेलू उपचार है. बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरसों तेल और मेहंदी फायदेमंद होती है. नीचे जानिए किन चीजों के साथ मेहंदी लगाने से बालों को फायदा मिलता है.
![]() |
मेहंदी में मिलाकर लगा लें यह 1 चीज, तेजी से बढ़ेंगे बाल, ये 4 समस्याएं भी हो जाएंगी दूर |
तो आइए जानते हैं विस्तार से -
1.हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद -
सबसे पहले आप मेहंदी की पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें. अब जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्हें बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. आपके बाल मजबूत और लंबे होने लगेंगे.
2.रूसी को दूर करने के लिए -
यदि आपके बालों में रूसी की समस्या हो गई है और वह कमजोर होकर टूटने लगे हैं. इसकी वजह से स्कैल्प में खुजली की समस्या भी शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ रुक जाती है. इसके लिए सरसों के तेल में मेहंदी वह भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपने बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. आधे घंटे बाद शैंपू से धो लें.
3.झड़ते बालों के लिए -
यदि आप अपने झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं, तो इन्हें दूर करने के लिए आप मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं. यह तेल बनाने के लिए मेहंदी की पत्तियों को तेल में अच्छी तरह गर्म कर दें. जब यह ठंडा हो जाए तो किसी बोतल में रख ले.
4.ड्राई बालों के लिए -
बालों में मेहंदी लगाने से बाल मुलायम होते हैं. इसके लिए आप मेहंदी में अंडे का उपयोग कर सकते हैं. यह मिश्रण बालों को और चमकदार बना देता है. इसे बनाने के लिए मेहंदी के पत्तों को उबालें और इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं. अब बालों में से लगाकर कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें. 1 घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments