कल्याण आयुर्वेद - आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल होना एक बड़ी समस्या है. कम नींद लेना और ज्यादा मोबाइल का यूज करना ही इसका सामान्य कारण हो सकता है. डार्क सर्कल ना केवल महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी परेशानी का कारण है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि ज्यादा तनाव लेना, कम सोना, पानी कम पीने और हार्मोन में बदलाव के चलते डार्क सर्कल होने लगते हैं.
![]() |
हफ्ते में 15 दिन इस तरह लगाएं कच्चा दूध, गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल, मिलेगा चमकता चेहरा |
आपने देखा होगा कि जब आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं, तो यह हमें थका हुआ और उम्र से बड़ा दिखाते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल की समस्या से परेशान है, तो दूध का इस्तेमाल करके इस समस्या से बच सकते हैं, डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध बहुत ही लाभदायक होता है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण पाए जाते हैं. आइए जानते हैं डार्क सर्कल हटाने के लिए दूध का इस्तेमाल कैसे करें.
कैसे हटाए आंखों के नीचे से काले घेरे -
1.पहला तरीका -
एक बाउल में थोड़ा सा दूध ले. अब इसमें दो रुई के गोले भिगो दें. कॉटन बॉल को आंखों के ऊपर इस तरह रखे कि यह डार्क सर्कल को कवर कर ले. इन्हें 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे. अब कॉटन बॉल को हटा ले. फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें. हर दिन 3 बार इसे दोहरा सकते हैं. इस उपाय को करने से डार्क सर्कल आसानी से दूर किए जा सकते हैं.
2.दूसरा तरीका -
ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिला लें. अब तैयार हुए मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स मिलाएं. कॉटन बोल को आंखों पर इस तरह रखे कि यह आपके डार्क सर्कल को अच्छी तरह से कवर कर ले. उसके बाद 15 से 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. फिर ताजे पानी से धो लें. इस उपाय को हर दूसरे दिन दोहरा सकते हैं.
3.तीसरा तरीका -
ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिला लें. फिर इस मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स मिलाएं. इसके बाद उन्हें अपनी आंखों पर अच्छी तरह से रखें. इसे डार्क सर्कल के ऊपर अच्छे से कवर कर ले. इसे 20 मिनट तक ऐसा ही लगा रहने दे. उसके बाद कोटन पैड निकाले और ताजे पानी से धो लें. काले घेरे को हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हफ्ते में तीन बार दोहरा सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments