दांत निकलने के दर्द से परेशान है बच्चा ? तो करें ये 3 काम, घर बैठे मिलेगा राहत

कल्याण आयुर्वेद - जब छोटे बच्चों की पहली बार दांत निकलते हैं, जिन्हें दूध के दांत निकलना भी कहा जाता है. तो उन्हें काफी दर्द सहना पड़ता है. इस दौरान बच्चे के साथ पूरा परिवार भी परेशान रहता है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि पहली बार दांत आने की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान दवाइयों के अलावा आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी बच्चे के दर्द को कम कर सकते हैं.

दांत निकलने के दर्द से परेशान है बच्चा ? तो करें ये 3 काम, घर बैठे मिलेगा राहत

तो आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में -

1.बच्चे को नारियल पानी पिलाएं -

जब बच्चे के दांत निकलते हैं, तो दस्त की समस्या शुरू हो जाती है. जिसकी वजह से बॉडी से पानी लगातार निकलता रहता है. इसलिए बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी पिलाना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि नारियल पानी शरीर में पानी की कमी होने से बचाता है और बच्चों को थकान और कमजोरी भी नहीं होने देता है. ऐसे में आपको बच्चों की डाइट में नारियल पानी को जरूर शामिल करना चाहिए.

2.इस फूल का पानी पिलाएं -

दांत निकलने पर बच्चों के लिए बहुत दर्द भरा समय होता है. इस दर्द से राहत पाने के लिए बबुने का फूल से मसूड़ों में मसाज जा सकता है. यह मसूड़ों के दर्द और सूजन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कप पानी में बबूने के फूल का पाउडर मिलाएं और जब पानी आधा रह जाए, तो बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर में यह पानी पिलाते रहे. इससे बच्चे का दर्द कम होगा.

3.मसाज करना है फायदेमंद -

दांत निकलने के दौरान बच्चे के मसूड़ों पर मसाज करना भी फायदेमंद है. कहने को तो यह एक सामान्य उपचार है लेकिन बच्चे को आराम दिलाने में यह तरीका बहुत कारगर माना जाता है. साफ कॉटन के कपड़े को उंगली पर लपेटकर बच्चे के मसूड़ों पर हल्की मसाज करें, इससे दर्द से आराम मिलेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments