कल्याण आयुर्वेद - हल्के रंगों के कपड़ों से जिद्दी दाग छुड़ाना इतना आसान नहीं होता है. यही वजह है कि कई लोग डार्क कलर के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं. गर्मी के मौसम में सफेद रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. जिससे तेज धूप का असर शरीर पर ज्यादा ना हो, लेकिन खाना खाते या पकाते वक्त अक्सर कपड़े पर हल्दी के दाग लग जाते हैं, जिन्हें छुड़ाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपके लिए घरेलू नुस्खे फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
![]() |
इन 4 तरीकों से छुड़ाएं हल्दी के दाग, मिनटों में गायब हो जाएंगे जिद्दी धब्बे |
ज़िद्दी होता है हल्दी का दाग -
हल्दी का रंग गहरा होता है और अगर यह कपड़ों पर लग जाए तो जिद्दी दाग में तब्दील हो जाता है. जब भी सफेद कुर्ते शर्ट या पेंट पर हल्दी लग जाती है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से आप इन दागों को आसानी से छुड़ा सकते हैं.
इन चीजों की मदद से छुड़ाए हल्दी के दाग -
1.नींबू -
कई बार हम घर से बाहर खाना खा रहे होते हैं और सब्जी या हल्दी का दाग सफेद कपड़ो पर लग जाए, तो डिटर्जेंट की तलाश करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप अफेक्टेड एरिया में नींबू को रगड़ कर आसानी से इसे छुड़ा सकते हैं या फिर इसकी कुछ बूंदों को दाग पर गिरा दें और इसे पानी से साफ कर लें. इससे हल्दी का दाग काफी हद तक छूट जाएगा.
2.ठंडा पानी -
यदि आप सफेद या लाइट कपड़े पहनते हैं जिसकी वजह से दाग लगने का खतरा ज्यादा रहता है, तो हल्दी का दाग छुड़ाने के लिए आप सबसे पहले इसे ठंडे पानी में डुबो दें और कुछ देर बाद इसे डिटर्जेंट में धो लें. ठंड पानी के असर से सख्त धब्बे भी हल्के हो जाते हैं. कई लोग यह समझते हैं कि गर्म पानी का असर दाग पर अच्छा होता है. लेकिन सच्चाई इसके उलट है, आप खुद भी गर्म और ठंडा दोनों पानी में ट्राई करके देख सकते हैं.
3.टूथपेस्ट -
टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतो को साफ करने के लिए तो हम रोजाना करते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल जिद्दी दाग को हटाने के लिए भी किया जा सकता है. इसे दागदार जगह पर रगड़ने से काफी मदद मिल सकती है. इसके लिए अफेक्टेड एरिया पर टूथपेस्ट लगाकर उसे रगड़ें और फिर थोड़ी देर तक सूखने के लिए छोड़ दें, उसके बाद साफ पानी से धो लें.
4.सिरका -
सफेद सिरका का इस्तेमाल भोजन का टेस्ट बढ़ाने के लिए तो हम करते ही हैं. परंतु आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल कपड़े को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है. यदि आपके कपड़े पर किसी प्रकार का दाग लग गया है तो इसे छुड़ाने के लिए आप सिरके को लिक्विड सोप के साथ मिक्स कर लें और जहां दाग है, वहां इसे लगाकर करीब आधे घंटे के लिए सूखने तक छोड़ दें, फिर इसे नॉर्मल पानी से धो लें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक कथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments