गर्दन पर जम गई है जिद्दी मेल ? तो जानिए इसे साफ करने के 5 अचूक उपाय

कल्याण आयुर्वेद - गर्मियों के मौसम में हमें त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि तेज धूप और पसीने की वजह से त्वचा में कालापन आने लगता है. हालांकि फेस को टैनिंग से बचाने के लिए हम तमाम तरह के उपाय करते हैं. परंतु गर्दन को भूल जाते हैं. गर्दन के आसपास जमी मेल को नजरअंदाज कर देने की वजह से यह काफी जिद्दी हो जाते हैं. गर्दन के कालेपन से पूरे चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको गर्दन पर जमी मैल को हटाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद गर्दन पर जमी मैल साफ हो जाएगी.

गर्दन पर जम गई है जिद्दी मेल ? तो जानिए इसे साफ करने के 5 अचूक उपाय

गर्दन की मेल से ऐसे पाएं छुटकारा -

1.नींबू और शहद -

नींबू और शहद दोनों ही चीजें त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होती हैं और यह त्वचा से संबंधित समस्याओं को दूर करती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक प्याली में एक चम्मच नींबू के रस और इतनी मात्रा में शहद को मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने गर्दन पर जमी मैल पर लगाकर अच्छी तरह से रगड़े. इस उपाय के जरिए गर्दन की मेल से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही त्वचा पर किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा.

2.दूध, हल्दी और बेसन -

इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको एक एक चम्मच दूध और बेसन लेना है और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करना है. अब इस पेस्ट को अपने गर्दन के अफेक्टेड एरिया में लगा ले और सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो गर्दन को रगड़ते हुए पानी से साफ कर लें. कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से आपको मनचाहा रिजल्ट दिखने लगेगा. परंतु इसके लिए आपको इसका इस्तेमाल रेगुलर करना होगा, तभी आपको अच्छा फायदा दिखेगा.

3.नींबू और बेसन -

नींबू और बेसन भी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह आपकी त्वचा से गंदगी को साफ करते हैं. इसके लिए एक कटोरी में एक-एक चम्मच नींबू का रस और बेसन को मिक्स करते हुए पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को गर्दन के मेल पर लगाएं और इसका सूखने तक इंतजार करें. इसके बाद गर्दन को रगड़कर पानी से साफ कर लें.

4.दही और कच्चा पपीता -

सबसे पहले कच्चे पपीते को अच्छी तरह से पिस लें. इसके बाद इसमें दही और गुलाब जल को मिस करते हुए इसका पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर मले और सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद नॉर्मल पानी से साफ कर ले.

5.लेमन ब्लीच -

ब्लीच करने से यह आसानी से दूर हो जाते हैं. इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. इसके लिए आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स करना है. उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए मसाज करें. इसे गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद नार्मल पानी से साफ कर लें. आप इसे झगड़ते हुए साफ करें, ताकि मेल भी निकल जाए.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments