कल्याण आयुर्वेद - गर्मी आते ही त्वचा के साथ ही बालों से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं. तेज धूप की वजह से बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं. जबकि पसीने के कारण स्कैल्प से होते हुए बालों की जड़ों में फंगस बढ़ने और खुजली की समस्या बढ़ जाती है. जिसकी वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं.
![]() |
गर्मी से डैमेज हो रहे हैं आपके बाल ? तो इन 7 टिप्स को अपनाकर पाएं हेल्दी हेयर |
ऐसे में गर्मी के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. अगर आप गर्मियों के मौसम में अपने बालों को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं, तो बालों को सीधी पढ़ने वाली किरणों से बचाना जरूरी है. इसके अलावा बालों को कमजोर और बेजान होने से बचाने के लिए आप खास हेयर केयर रूटीन कर सकते हैं. आइए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि आप की हेयर केयर टिप्स को अपने रुटीन में शामिल कर सकते हैं.
ये टिप्स अपनाएं -
1.स्कार्फ और कैप करें कैरी -
गर्मियों में बालों को धूप से बचाने के लिए आप स्कार्फ या कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके बाल सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचेंगे और बालों को कम से कम नुकसान होगा.
2.बालों की सफाई का रखें ध्यान -
धुप में निकलने की वजह से बालों में पसीना की समस्या होना आम बात है. ऐसे में वापस लौटकर बालों को जरूर धोना चाहिए. ऐसा करने से पसीना के साथ बैक्टीरिया भी निकल जाते हैं. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि हर बार शैंपू करने से बाल रूखे हो सकते हैं. इसलिए हर बार शैंपू का इस्तेमाल करने की जगह बालों को केवल पानी से धोएं.
3.कंडीशनर जरूरी -
जब भी बालों में शैंपू करें, तो कंडीशनर करना बिल्कुल ना भूलें. बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करने पर नमी बनी रहती है और बाल टूटते नहीं है. साथ ही पसीने की वजह से रूखे हो गए बाल दोबारा सॉफ्ट हो जाते हैं.
4.हेयर ट्रीमिंग है जरूरी -
बालों को कुछ महीने के गैप में रेगुलर ट्रिम करवाते रहें. ऐसा करने से डर और दो मुंहे बालों की परेशानी से आप बच सकते हैं. इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहती है.
5.हेयर पैक है जरूरी -
गर्मियों में जहां तक हो सके दही, अंडा आदि जैसी नेचुरल चीजों से तैयार हेयर पैक का इस्तेमाल करें. इससे बालों में ड्राइनेस नहीं आती है. साथ ही बाल मजबूत भी रहते हैं. जहां तक हो सके स्टाइलिंग हीटिंग तो उसका कम से कम इस्तेमाल करें.
6.चौड़े दांत वाले ब्रश का इस्तेमाल करें -
जब भी बालों को ब्रश करना हो तो चौड़े दांत वाले ब्रश का इस्तेमाल करें. दरअसल पसीने की वजह से बाल उलझ जाते हैं और उन्हें कंगी करने पर बाल आसानी से टूटने लगते हैं. बाल कम से कम टूटे, इसके लिए मोटे दांत वाले ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए.
7.ब्लो ड्रायर का कम करें इस्तेमाल -
गर्मियों में जहां तक हो सके बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें. इसके अलावा स्टाइलिंग के लिए स्ट्रेटनर और ब्लोवर का इस्तेमाल कम से कम करें.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments