सफेद बालों को नेचुरल तरीके से करना चाहते हैं काला, तो बस इस हरी सब्जी का करें इस्तेमाल

कल्याण आयुर्वेद - सोशल मीडिया के दौर में हर कोई खुद को फिट और जवान दिखाना चाहता है. लेकिन अगर कम उम्र में ही अचानक बाल सफेद होने लगे, तो यह किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं होता है. परंतु आजकल यह बहुत आम हो चुका है. कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं. आज तक 25 से 30 की उम्र में ही लोगों के बाल पक रहे हैं. जिसके कारण कई दिक्कतें भी हो सकते हैं. इसमें डिप्रेशन और लो कॉन्फिडेंस की समस्या भी हो जाती है. लेकिन अब निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको सफेद बालों को दोबारा काला करने के उपाय बताएंगे.

सफेद बालों को नेचुरल तरीके से करना चाहते हैं काला, तो बस इस हरी सब्जी का करें इस्तेमाल

सफेद बालों को फिर से कैसे करें काला -

सफेद बालों को काला करने के लिए आप हेयर डाई या केमिकल युक्त काली मेहंदी या कलर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बालों को फायदे की जगह नुकसान होने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि नेचुरल तरीके अपनाए जाए. इससे आपके बालों को कोई नुकसान नही होता है. साथ ही कोई साइड इफेक्ट भी नही मिलते हैं.

लौकी से बाल के नेचुरल ही काले -

सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए आप लोकी के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ना केवल आपकी बॉडी टोक्सिन को बाहर निकालता है, बल्कि बालों को भी बहुत फायदा पहुंचाता है. दरअसल यह सब्जी आयरन, सोडियम, फाइबर, फास्फोरस, विटामिन और पोटेशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जो आपके बालों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल काले होने लगते हैं.

बाल क्यों होते हैं सफ़ेद -

जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन कम हो जाती है, तो यह सफेदी का कारण बन जाती है. लेकिन लौकी के जरिए आप बालों को फिर से काला कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी और इस सब्जी का तेल बनाना होगा.

लौकी से तेल कैसे तैयार करें -

सबसे पहले आप लोकी के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें और फिर तेज धूप में इसे पूरी तरह से सुखा लें. अब एक बर्तन में नारियल का तेल ले और उसे गैस पर गरम करने के लिए चढ़ा दें. गर्म तेल में सुखी लौकी के टुकड़े डालें और तब तक पकाते रहें, जब तक इसका कलर चेंज ना हो जाए. उसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. फिर किसी गिलास के बोतल में स्टोर करके लें.

तेल को इस्तेमाल करने का तरीका -

इस लौकी और नारियल तेल के इस मिक्सचर को एक हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें और जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करें. कई लोग इसे रात में सोने से पहले सिर पर लगाते हैं और सुबह धो लेते हैं. लगातार इस विधि को अपनाया जाए तो आपके सफेद बाल ना केवल फिर से काले हो जाएंगे, बल्कि इनकी चमक भी बरकरार रहेगी और बाल बढ़ेंगे.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments