फटी एड़ियों को भरने के लिए करें ये काम, मक्खन जैसी मुलायम हो जाएंगी एड़ियां

कल्याण आयुर्वेद - ड्राई स्किन होने से त्वचा पर दरारें पड़ने लगती है और वह काफी बेकार दिखाई देती है. वहीं जब एड़ियों की त्वचा रूखी हो जाती है, तो एड़ियां फट जाती है. अगर आप फ़टी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपाय को अपनाकर देखें. आज हम आपको फ़टी एड़ियों को ठीक करने के उपाय बताने जा रहे हैं.

फटी एड़ियों को भरने के लिए करें ये काम, मक्खन जैसी मुलायम हो जाएंगी एड़ियां

फ़टी एड़ियों को भरने के घरेलू उपाय -

1.ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें -

फ़टी हुई एड़ियों को ठीक करने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल ग्लिसरीन को मोइश्चराइज करती है और क्रैक्ड हील्स का ट्रीटमेंट होता है. आप रोजाना रात को सोने से पहले ग्लिसरीन में नींबू मिलाएं और एड़ियों की दरारों पर लगाएं. इससे बैक्टीरिया हटाने में बहुत मदद मिलती है.

2.गर्म पानी की सफाई -

फ़टी एड़ियों के अंदर गन्दगी, धूल, मिट्टी और डेड स्किन सेल्स जम जाती है, जिसके कारण उनमें इन्फेक्शन हो सकता है और दर्द होने लगता है. इस समस्या से बचने के लिए आपको गर्म पानी से सफाई करनी चाहिए. गर्म पानी में नमक डालकर पैरों की सफाई करें. इससे दरारों के अंदर जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी.

3.शहद का इस्तेमाल करें -

फटी एड़ियों को भरने के लिए शहद का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद माना जाता है. उसके लिए आप एडियों पर रोजाना शहद, दूध और संतरे का रस मिलाकर इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपकी एडियाँ मुलायम बन जाएगी.

4.मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करें -

नमी छीन जाने के कारण एडियाँ फट जाती है. इसलिए आपको रोजाना अपनी एड़ियों पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए और उनकी साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइये और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments