पेट की चर्बी घटाना है तो रोज करें साइकिलिंग, इस बात का रखें ध्यान, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

कल्याण आयुर्वेद - आज हम आपके लिए साईकिल चलाने के फायदे लेकर आए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि साइकिल चलाना ना केवल एक मजेदार एक्टिविटी है, बल्कि यह आपकी मांसपेशियों को टोल करने, हड्डियों को मजबूत करने और वजन कम करने में भी मदद करती है. साइकिल चलाने की पूरा लाभ आपको तब मिलते हैं जब आप कुछ बातों पर अमल करते हैं.

पेट की चर्बी घटाना है तो रोज करें साइकिलिंग, इस बात का रखें ध्यान, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

पेट की चर्बी घटाने के लिए लंबी राइड्स जरूरी है -

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं, कि अगर आप पेट की चर्बी को कम करना चाहते हैं, तो लंबी राइड जरूर करें. इसके लिए आप कम भीड़भाड़ वाली सड़क पर राइड के लिए जाएं. ताकि आप लंबे समय तक राइडिंग कर सके. इससे शरीर की चर्बी को आसानी से कम किया जा सकता है. खासकर पेट की चर्बी घटाने में बहुत मदद मिलती है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो इसके लिए साइकिलिंग एक्सरसाइज करना फायदेमन्द साबित होगा.

1 हफ्ते में कम कर सकते हैं आधा किलो वजन -

अगर आप एक ट्रेनर के मार्गदर्शन में टाइपिंग करते हैं, तो 1 हफ्ते में आधा किलो वजन आसानी से कम किया जा सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि 1 घंटे की साइकिलिंग करने पर आप 500 कैलोरी बर्न कर सकते हैं. इसलिए अगर आप लगातार साइकिलिंग करते हैं, साथ ही स्वस्थ आहार लेते हैं, तो आसानी से 1 हफ्ते में 500 ग्राम वजन कम कर सकते हैं.

साइकिलिंग करने के फायदे -

1.तनाव को दूर करने में मददगार -

साइकिलिंग एक बहुत ही अच्छा एक्सरसाइज माना जाता है. खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है और आप आसानी से इसे कर पाते हैं. साइकिलिंग करने से तनाव को कम करने में भी मदद मिलती है, जिससे आप शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं.

2.पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है -

साइकिलिंग करके आप अपने पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं. दरअसल साइकिल चलाने के दौरान हमारे पैरों की मूवमेंट सबसे ज्यादा होती है. इस वजह से हमारे पैरों की मांसपेशियां मजबूत बनती है. इसके लिए आपको साइकिलिंग जरूर करना चाहिए.

3.वजन घटाने में मददगार -

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया साइकिलिंग एक बहुत ही अच्छी एक्टिविटी है, जो आपके वजन को आसानी से कम करने में मदद कर सकती है. वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करना हम सभी के लिए काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में साइकिल को अपनाकर आसानी से वजन कम कर सकते हैं.

4.हृदय के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद -

साइकिलिंग करना आपकी हृदय की स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना 1 घंटे की साइकिल करते हैं, तो इससे आपका हृदय को स्वस्थ रहता ही है. साथ में स्ट्रोक, डायबिटीज, डिप्रेशन जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं.

5.मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद -

साइकिल चलाने से आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा मिलता है. दरअसल इससे आपका मूड फ्रेश रहता है. साथ ही आप तनाव से बचे रहते हैं. जिससे आपके मानसिक स्वास्थ्य को फायदा मिलता है. यह आपको अवसाद तनाव और चिंता से बचाता है.

साइकिलिंग करते वक्त इस बात का रखें ध्यान -

साइकिल चलाते वक्त आपका पोश्चर कैसा है इस पर ध्यान देना चाहिए. साइकिल चलाते समय आप सही पॉश्चर, स्पीड, ग्रिप पर पूरा फोकस करें. राइड के दौरान सीट की स्थिति बदलते रहें. ताकि आपके शरीर के विभिन्न क्षेत्रों पर दबाव कम हो सके.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments