पेशाब में खून आना इस जानलेवा बीमारी का है संकेत, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

कल्याण आयुर्वेद - टॉयलेट से संबंधित समस्याओं को अक्सर शर्मिंदगी की वजह से नजरअंदाज कर दिया जाता है और लोग अपनी समस्याओं को किसी से बताने में डरते हैं. इन प्राइवेट समस्याओं को नजरअंदाज करना कभी-कभी भारी पड़ सकता है. अगर समय रहते इनका इलाज न किया जाए, तो यह किसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है. आपको समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए. ताकि आप समय रहते उन चीजों को कंट्रोल कर सके और बेहतर इलाज से जल्दी ठीक हो सके, कुछ लोगों की यूरिन से खून आता है, जो कि एक गंभीर बीमारी का संकेत है. इसलिए सभी को यूरिन करते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए.

पेशाब में खून आना इस जानलेवा बीमारी का है संकेत, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

कौन सी बीमारी का है संकेत -

डॉक्टर मीरीयम स्टॉपर्ड में एक आर्टिकल लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी एक दोस्त ने मुझे घबरा कर फोन किया और कहा कि उसकी यूरिन में खून आ रहा है, जो किसी बीमारी का संकेत है. इस पर मैंने उससे सवाल पूछा कि क्या उसने चुकंदर खाया था, तो उसने जवाब दिया हां, फिर मैंने उससे कहा कि चुकंदर के कारण कई बार यूरिन का रंग गुलाबी हो जाता है जो खून आने जैसा दिखता है.

मैंने उसे समझाया कि चुकंदर का रंग लाल होता है, जो यूरिन में एक जैसी मात्रा में फैलता है. अगर वह खून होता तो वह थक्कों के रूप में दिखाई देता और गंभीर बीमारी का संकेत होता, जब यूरिन प्रोस्टेट या किडनी के कैंसर का टेस्ट कराया जाता है. असल बात उसके बाद सामने आती है.

ब्लैडर कैंसर का सबसे आम लक्षण यूरिन में खून आना है, जिससे यूरिया भी कहा जाता है. इंपीरियल कॉलेज लंदन के अनुसार ब्लैडर के कैंसर के लगभग 80% रोगियों में यह समस्या देखने को मिलती है.

हर व्यक्ति को कैंसर हो यह भी जरूरी नहीं -

1.जिस व्यक्ति की यूरिन में खून आ रहा है, इसका मतलब केवल यह नहीं होता कि उसे ब्लैडर का कैंसर ही है. इसके कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं. यह बड़े हुए प्रोस्टेट यूरिन मार्ग में संक्रमण या हैवी एक्सरसाइज के कारण भी हो सकता है.

2.यूटीआई का संकेत यूरिन में दर्द, यूरिन का रंग बदलना, बार बार यूरिन आना, यूरिन ना रोक पाना आदि हो सकते हैं. एक्सरसाइज जैसे लंबी रनिंग या स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज करने से ही यूरिन में खून आने का कारण बन सकता है. यह आमतौर पर 1 से 2 दिन में ठीक हो जाती है.

3.यूरिन में खून कुछ दवाओं या कुछ खाद्य पदार्थ का सेवन करने से भी आ सकता है. अगर कोई चुकंदर ब्लैकबेरी या रेड फूड खाता है, तो कई बार उसकी यूरिन का रंग गुलाबी या लाल हो सकता है. पीरियड में वजाइना से रक्त स्राव होने के कारण भी ऐसा हो सकता है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments