कल्याण आयुर्वेद - आज हम आपके लिए अंगूर के फायदे लेकर आए हैं. अंगूर को सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि गर्मियों के मौसम में अंगूर का सेवन करने पर कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है और कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसका सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी कि इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है. खास बात यह है कि अंगूर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. आज के पोस्ट में हम आपको अंगूर का सेवन करने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताएँगे.
![]() |
गर्मियों में शरीर को भरपूर ताकत देते हैं अंगूर, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन, मिलते हैं जबरदस्त फायदे |
तो चलिए जानते हैं विस्तार से -
अंगूर में पाए जाने वाले पोषक तत्व -
अंगूर में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन बी के साथ-साथ पोटेशियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. फ्लेवोनॉयड अंगूर में पाए जाने वाला सबसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है. यह सभी पोषक तत्व एक हेल्थी शरीर के लिए बहुत ही जरूरी और फायदेमंद माने जाते हैं, तो चलिए जानते हैं अब इसके कुछ फायदे.
1.इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार -
सबसे पहले आपको बता दें कि अंगूर का सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. कोरोनावायरस के इस काल के दौरान इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. हर कोई इम्युनिटी को मजबूत बनाने का उपाय ढूंढ रहा है. ऐसे में आपको अंगूर का सेवन करना चाहिए. अंगूर में विटामिन सी और ऐसे पोषक तत्व भरपूर मौजूद होते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
2.ब्रेस्ट कैंसर में फायदेमंद -
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली एक आम बीमारी जो काफी तेजी से फैल रही है. उसका नाम है ब्रेस्ट कैंसर. कैंसर से बचने में भी अंगूर मददगार होता है. एक स्टडी में यह बताया गया है कि ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए अंगूर का सेवन करना मददगार साबित हो सकता है.
3.आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद -
यदि आपको कमजोर रोशनी की शिकायत है या फिर आंखों से जुड़ी और भी कई समस्याएं हैं, जिसकी वजह से आपको चश्मा भी लगाना पड़ता है, तो आपको अंगूर का सेवन करना चाहिए. दरअसल अंगूर में विटामिन ई भरपूर मौजूद होता है, जो आंखों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
4.डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद -
वैसे तो अंगूर काफी मीठी होती है. जिसकी वजह से लोग इसे डायबिटीज में सेवन करने की सलाह बिल्कुल नहीं देते. लेकिन आपको बता दें अगर आप कम मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो यह आपके शुगर लेवल को कम करने में मददगार साबित हो सकती है.
5.आयरन की कमी पूरी होती है -
अंगूर में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो आपके शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है. जिससे शरीर में खून की कमी नहीं होती है और खून बनना स्टार्ट हो जाता है.
6.एंटीवायरल गुण होते हैं -
अंगूर में एंटीवायरस गुण भरपूर पाए जाते हैं, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद है. यह आपको त्वचा से संबंधित होने वाले एलर्जी को दूर करने में मदद करता है. साथ ही इसी तरह के वायरल इन्फेक्शन से बचाने में भी मददगार साबित होता है. इसलिए आपको अंगूर का सेवन जरूर करना चाहिए.
7.कैंसर जैसी बीमारी से बचाता है अंगूर -
एक शोध के अनुसार, अंगूर में ग्लूकोज सहित कई ऐसे-ऐसे ढेरों पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपको टीबी, कैंसर और ब्लड इंफेक्शन जैसी बीमारियों में फायदा पहुंचाते हैं. इससे आप इस तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं. अंगूर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में मदद करता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments