कल्याण आयुर्वेद - बच्चों को सही और गलत की समझ नहीं होती है. ऐसे में माता-पिता का यह फर्ज होता है. कि उन्हें सही और गलत की पहचान करवाए. पेरेंट्स ही बच्चों को सिखाते हैं, कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है. हालांकि इन सबके बावजूद भी कई बच्चों को झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है. ऐसा आप पर बचपन में होना शुरू होता है. ज्यादातर बच्चे मजाक करना सीख जाते हैं और ऐसे में धीरे-धीरे वह झूठ बोलना भी सीख जाते हैं. बच्चे की इस आदत को अगर ना रोका जाए, तो आगे चलकर यह बहुत बड़ी समस्या खड़ा कर सकता है.
![]() |
बात बात पर झूठ बोलता है आपका बच्चा ? तो इन तरीकों की मदद से खत्म करें यह आदत |
कुछ माता-पिता बच्चे को झूठ बोलने पर डांटने लगते हैं. लेकिन यह तरीका सही नहीं होता है. बच्चे की झूठ बोलने की आदत को सुधारने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं. जिनके बारे में आज हम इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं.
तो आइये जानते हैं विस्तार से -
1.रोल मॉडल बनें -
बच्चे अपने पेरेंट्स से सब कुछ देखते हैं. ऐसे में आप उनके रोल मॉडल बने बच्चों में झूठ बोलने की आदत ना हो इसके लिए आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि आप उनके सामने कोई भी झूठ ना बोले. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप ही अपने बच्चे के झूठ बोलने के जिम्मेदार हैं. इसलिए ऐसी गलती करने से बचें और बच्चे के सामने कभी भी ऐसा न करें.
2.सजा देना सही नहीं -
बच्चे जब झूठ बोलने लगते हैं, तो माता-पिता उन्हें सजा देने लगते हैं. परंतु आपको उन्हें सजा देने की बजाय थोड़ा समय देना चाहिए. उन्हें समय दे ताकि वह अपनी गलती को अपनाएं कोशिश करें, कि जब भी वह ऐसा करें, तो आप उन्हें समझाएं, जब बिल्कुल बच्चा ना समझे, तब उसे हल्की सजा दें. लेकिन पहले उसे समय दें.
3.सच्चाई की कद्र करें -
जब आपका बच्चा आखिरकार आपको सच बताने का साहस जुटा लेता है, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे स्वीकार करें और उसे बिना जज किए, आप उसकी बात को सुनकर उसकी सराहना करते रहे. हालांकि इस बात को भी साथ में समझाएं, कि उसे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए. जब आपका बच्चा आपसे सच बोले तो आप उसे डांटने की बजाय प्यार से समझाएं. वरना हो सकता है कि आगे से वह आपको सच्चाई बताने से भी बचे.
4.एक साथ समस्या का समाधान -
जब आपके बच्चे ने अपनी गलती को कबूल कर लिया है, तो उनके सामने बैठकर और फिर उपाय निकाले या उन्हें विश्वास दिलाता है, कि वह न केवल आप पर विश्वास कर सकते हैं बल्कि आप वास्तव में उन्हें इससे उबरने में मदद करेंगे.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments