कल्याण आयुर्वेद - गर्मी के इस मौसम में चिलचिलाती धूप हमें पूरी तरीके से निचोड़ कर रख देती है. इसको नजरअंदाज करना हमारी सेहत पर बुरा असर डालता है. कई लोग गर्मी के महीनों के दौरान डिहाइड्रेशन की समस्या महसूस करते हैं और कम एनर्जी लेवल का अनुभव करते हैं. यह गर्मी के मौसम में चपेट में आने का लक्षण है. इसलिए जरूरी है कि गर्मी के मौसम में आप और अधिक सावधानी बरतें और सही खान-पान का सेवन करें. इससे आपकी हेल्थ काफी अच्छी रहेगी. इसके साथ हम बताने जा रहे हैं एक ऐसी सब्जी के बारे में जिसका सेवन आपको हेल्थी रखने में मदद कर सकता है. हम बात कर रहे हैं लौकी की. जी हां गर्मियों में लौकी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसका सेवन करने से शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है. साथ ही शरीर ठंडक महसूस करता है. चलिए जानते हैं लौकी खाने के क्या फायदे होते हैं.
![]() |
गर्मियों में जरूर करें इस सब्जी का सेवन, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे |
लौकी खाने के जबरदस्त फायदे -
1.ताजगी -
लौकी को हल्की सब्जियों में गिना जाता है. इसे खाने से पेट में भारीपन नहीं रहता है, बल्कि यह शरीर में ताजगी बनाए रखने में मदद करता है. प्रतिदिन तरोताजा बने रहने के लिए नमक या मसाले डालकर लौकी का जूस पीना भी फायदेमंद होता है, गर्मियों में इसका सेवन करने से आपका शरीर ताजा महसूस करेगा.
2.वजन कम करने में मददगार -
यदि आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपके लिए लौकी का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. लौकी का सबसे बड़ा फायदा है यह माना जाता है कि यह बहुत जल्दी और आसानी से आपका वजन कम कर सकता है. इसलिए इसे उबालकर नमक के साथ खाया जाता है या फिर का जूस पिया जाता है.
3.पाचन के लिए फायदेमंद -
लौकी का सेवन करने से पाचन से संबंधित समस्याओं को दूर किया जा सकता है. लौकी पाचन संबंधी समस्याओं का उत्तम इलाज मानी जाती है. साथ ही यह एसिडिटी से भी बचाती है. लौकी को अपने भोजन में शामिल करने से पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है.
4.डायबिटीज -
डायबिटीज मरीजों के लिए भी लोकी का सेवन करना बहुत फायदेमंद उपाय माना जाता है. डायबिटीज में खाली पेट लौकी का सेवन करना फायदेमंद होता है. आप इसके लिए लौकी का जूस पी सकते हैं. यानी कि यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है, जो आपकी बीमारी को कंट्रोल में रखता है.
5.यूरिनल डिसऑर्डर -
यूरिनरी डिसऑर्डर अर्थात मूत्र संबंधित समस्याओं को दूर करने में भी लौकी बहुत कारगर उपाय माना जाता है. यह शरीर में सोडियम की अधिकता को कम करने में सहायक है, जो यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है.
6.नेचुरल ग्लो -
लौकी का प्रतिदिन सेवन करने से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है और वह आकर्षक दिखाई देने लगती है. कई महिलाएं और युवतियां उसके लिए लौकी का प्रयोग करते हैं.
7.कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार -
लौकी को भोजन में शामिल करने से हानिकारक कोलेस्ट्रॉल बहुत आसानी से धीरे-धीरे कम होने लगता है. जिससे हृदय से संबंधित समस्या या कोलेस्ट्रॉल से होने वाली अन्य समस्याएं नहीं होती है. इसके लिए लौकी का जूस एक आदर्श पेय माना जाता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments