कल्याण आयुर्वेद - कलौंजी सिर्फ सब्जियों और अचार का स्वाद नहीं बढ़ाती है, बल्कि रसोई के सेल्फ पर किसी कोने में रखा यह मसाला, बालों के लिए भी सुरक्षा कवच है. बात करें हेयर ग्रोथ की या फिर साइन की तो कलौंजी के तेल का सही तरीके से इस्तेमाल करने से बालों की कई समस्याओं से बचा जा सकता है. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर कलौंजी कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन और सोडियम से भरपूर होता है. कलौंजी हेयर स्कैल्प को मजबूत करने में मदद करता है.
![]() |
गर्मियों में बढ़ रही है स्कैल्प में जलन और खुजली, तो घर पर बनाएं कलौंजी का तेल |
आज की लाइफस्टाइल में तनाव, नींद की कमी और बिगड़े खानपान की वजह से हेयर फॉल हर उम्र के लोगों में शुरू हो जाती है. इससे बचने के लिए कई तरह के शैंपू और कंडीशनर यूं तो बाजार में मिलते हैं. लेकिन यह सभी केमिकल से बने होते हैं. जिससे हमारे बालों को नुकसान होता है. इसलिए हम आपको बालों के लिए कलौंजी के तेल के फायदे और इसे घर पर बनाने का तरीका बताएंगे.
कलौंजी के फायदे -
1.गर्मी की वजह से कई लोगों को स्कैल्प में खुजली और जलन की समस्या होने लगती है. कलौंजी का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए आप कलौंजी के तेल से स्कैल्प की मालिश करें.
2.जिन लोगों को बालों के सफेद होने की समस्या हो रही है, उनके लिए कलौंजी के तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद है. इसके लिए आपको बालों में कलौंजी के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बालों का सफेद होना बंद हो जाएगा.
3.कमजोर बालों को भी मजबूत बनाने के लिए कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है और आपकी बाल मजबूत बनते हैं.
4.बालों की नमी को दूर करने के लिए कलौंजी वाला तेल लगा सकते हैं. इससे बालों का रूखापन दूर हो जाता है.
5.बालों में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए कलौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, तो इससे बाल झड़ने और कमजोर होने लगते हैं. इसलिए आपको कलौंजी में मेथी मिलाकर लगाना चाहिए. इससे आपको फायदा मिलता है.
6.कलौंजी में फैटी एसिड पाया जाता है, जो ब्लड सरकुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है. अगर हमारे स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन अच्छी तरह से काम करता है, तो इससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है और बाल मजबूत बनते हैं.
ऐसे करें कलौंजी का इस्तेमाल -
1.पहला तरीका -
कलौंजी का तेल घर पर बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कलौंजी 200ml, नारियल का तेल और मेथी दाना कांच की 1 सीसी की जरूरत पड़ेगी. कलौंजी और मेथी दाना को शीशी में भर दे और इसमें नारियल का तेल डालकर 2 हफ्ते तक लगातार धूप में सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद इसे छानकर शीशी में रख ले. इस तेल को लगातार लगाने से हेयर प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.
2.दूसरा तरीका -
20 से 25 करी पत्ते, 1 टेबलस्पून और 2 टीस्पून कलौंजी, 50ml कैस्टर ऑयल, 200ml नारियल का तेल इन सभी चीजों को धीमी आंच पर डबल बॉयलिंग मेथड से उबाल लें. फिर इसे छानकर कांच की बोतल में भर लें. इस ऑयल को 8 से 10 दिन के लिए धूप में रखें. यह आयल आपके बालों की प्रॉब्लम को दूर करेगा.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments