कल्याण आयुर्वेद - केला एक ऐसा फल है, जो जितना पेट के लिए अच्छा होता है. उतना ही हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है, केले में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. साथ ही इसके विभिन्न गुण त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने का काम करते हैं. इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आ जाता है. केले का इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे और एजिंग जैसी दिक्कतों से से भी छुटकारा मिलता है.
![]() |
बुढ़ापे में भी त्वचा को जवान रखेगा केला, इस तरह लगाएं, फिर देखें कमाल |
स्किन एक्सपर्ट कहते हैं कि चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस को हटाने के लिए ज्यादातर तरह तरह के प्रोडक्ट ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं. जिनका इस्तेमाल करने से त्वचा अधिक खराब हो जाता है. ऐसे में केले का इस्तेमाल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. यही नहीं जो लोग कम उम्र में बुढ़ापे के लक्षणों से परेशान हैं तो केला का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद है. यह त्वचा को मुलायम चमकदार और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
1.केला और बेसन -
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको आधा पका हुआ केला ले लेना है. अब इसमें एक चम्मच बेसन मिला लें. आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें. उसके बाद 15 मिनट तक छोड़ दे. फिर चेहरे को साफ कर ले, ग्लो लाने में यह एक बहुत ही कारगर तरीका है. केला और बेसन फेस पैक लगाने से त्वचा की झुर्रियां, महीने रेखाएं भी कम हो जाती है.
2.केला और एवोकाडो -
सबसे पहले एक पका हुआ केला और एवोकाडो लें. अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. सभी को अच्छी तरीके से मैश कर ले. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे चेहरे की झुर्रियां महीन रेखाएं खत्म हो जाएंगी. इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां, महीन रेखाएं खत्म हो जाती है. आप इसका लगातार इस्तेमाल करके उसके फायदे पा सकते हैं.
3.पिंपल से छुटकारा पाने के लिए -
केले को एक बर्तन में मसल ले. उसमें एक चम्मच हल्दी मिला लें. अब एक चम्मच नीम का पाउडर डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस उपाय का इस्तेमाल करने से पिंपल दूर हो जाएंगे. जिन लोगों को बार-बार पिंपल की समस्या हो जाती है, उन लोगों के लिए यह नुस्खा बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
4.ड्राई स्किन से छुटकारा -
एक पके हुए केले में शहद और नारियल का तेल डालें. अच्छे से मिक्स करके इस फेस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और उसके बाद धो लें. इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपकी ड्राई स्किन की समस्या खत्म हो जाती है और ड्राई स्किन के निकल जाने की वजह से आपकी त्वचा पहले से ज्यादा ग्लोइंग और साफ नजर आती है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments