कल्याण आयुर्वेद - ऑयली स्किन वाले लोग हर ब्यूटी प्रोडक्ट का आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ट्रिक उन्हें लगभग सारी चीजें फायदे की जगह साइड इफेक्ट दे सकती हैं. लिहाजा ऐसे लोगों को कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले काफी सोच-विचार करना पड़ता है. अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर नैचुरल निखार आएगा और आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.
![]() |
हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगाएं ये चीज, चमक जाएगा चेहरा, जानें जबरदस्त फायदे |
ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है यह फेस पैक -
1.नीम फेस पैक -
नीम भले ही कड़वा होता है, लेकिन इसके फायदे बहुत ही मीठे होते हैं. आपको नीम की पत्तियां का इस्तेमाल करना है. इसके लिए आप नीम की पत्तियों को धो कर पीस लें और पेस्ट तैयार करें. अब इसके बाद इसमें नींबू का रस मिक्स करें. हफ्ते में तीन से चार बार इस फेस पैक और लगाएं. इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे. इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आएगा.
2.मसूर दाल फेस पैक -
मसूर दाल का सेवन रोजाना की दिनचर्या में जरूर किया जाता है. आपको बता दें इसका इस्तेमाल आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए स्किन केयर टिप्स में भी कर सकते हैं. दो चम्मच मसूर की दाल ले अब इसमें एक चम्मच दही और गुलाब जल मिक्स करें. इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा ले. यह ऑयली त्वचा की समस्याओं को दूर करता है. इससे आपकी त्वचा ज्यादा सॉफ्ट बनती है.
3.खीरे का फेस पैक -
सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर लें. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. इस मिश्रण को फ्रिज में रख दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. उसके बाद अपने चेहरे पर लगा ले. आप चाहें तो इसे आइस बेस में भी डाल सकते हैं. साथ ही क्यूब बनके चेहरे की मसाज भी कर सकते हैं. यह दोनों तरीके आपकी ऑयली त्वचा से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे. इस फेस पैक को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments