मूंह से लेकर दिमाग तक, तंबाकू धीरे-धीरे पूरे शरीर को इस तरह कर देता है खोखला, जान लें

कल्याण आयुर्वेद - तंबाकू का सेवन करना हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है, यह हम सभी जानते हैं. वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना है. तंबाकू का सेवन करने से व्यक्ति को निकोटीन की आदत पड़ जाती है और इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है. तंबाकू का सेवन करने के कारण महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर, दिल का दौरा, सांस की बीमारी, प्रजनन संबंधी विकार, निमोनिया, माहवारी से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं.

मूंह से लेकर दिमाग तक, तंबाकू धीरे-धीरे पूरे शरीर को इस तरह कर देता है खोखला, जान लें

आइए जानते हैं तंबाकू का सेवन करने से होने वाले नुकसान -

1.तंबाकू से सेहत को नुकसान -

डॉक्टरों का मानना है कि तंबाकू के दांत कमजोर पड़ जाते हैं और समय से पहले ही गिर जाते हैं. इसके सेवन से दांत मुंह से संबंधित बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा यह आंखों की रोशनी भी कम कर देता है, तंबाकू फेफड़ों के लिए भी बहुत खतरनाक होता है.

2.ब्लड प्रेशर बढ़ाता है तंबाकू -

तंबाकू का निकोटीन ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करता है. जब आप धूम्रपान करते हैं तो उसका धुंआ पूरे स्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. यह आंख, कान और फेफड़ों को प्रभावित करता है. इसका सीधा संबंध मुंह से होता है. इसलिए ज्यादा तंबाकू खाने से मुंह का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है.

3.माउथ कैंसर का खतरा -

तंबाकू खाने वाले ज्यादातर लोगों को माउथ कैंसर की समस्या हो जाती है, जो लोग ज्यादा तंबाकू का सेवन करते हैं वह पूरी तरह से अपना मुंह खोल नहीं पाते हैं. मुंह के अंदर दोनों और सफेद लाइन कैंसर की तरफ बढ़ने का संकेत होता है. अगर समय रहते इस पर ध्यान ना दिया जाए, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है.

4.दिमाग पर खतरनाक असर -

तंबाकू का सेवन करने से व्यक्ति को निकोटीन की आदत पड़ जाती है और इसका असर दिमाग पर पड़ने लगता है. तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति को लगता है, कि इसे खाने से उसे एक तरह की दिमागी शांति मिल रही है. और वह उसका आदी हो जाता है. ऐसे लोगों को जब तंबाकू नहीं मिलता है तो वह बेचैन और परेशान हो जाते हैं.

5.गर्भपात का खतरा -

एक रिपोर्ट के मुताबिक, तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाओं में गर्भपात की दर सामान्य महिलाओं से तकरीबन 15 से भी अधिक होती है. तंबाकू का सेवन करने के कारण महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर दिल का दौरा सांस की बीमारी प्रजनन संबंधी विकार निमोनिया माहवारी से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments