कल्याण आयुर्वेद - आज की लाइफस्टाइल काफी खराब होती जा रही है. दिन भर के तनाव के कारण लोगों को अपने लिए वक्त खाना बनाने का समय नहीं मिल पाता है. इससे कोलेस्ट्रॉल सहित हृदय रोग स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. वही कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने से लोगों में मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा भी बढ़ जाता है. इतना ही नहीं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आपके नाखूनों में कुछ लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं, जिनको कभी भी भूल कर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. आज के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे.
![]() |
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नाखूनों में दिखते हैं ऐसे लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान |
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नाखून और हाथों में दिखते हैं यह लक्षण -
1.नाखून का रंग पीला होना -
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से आपके नाखूनों के रंग में बदलाव आने लगता है. इससे आपके नाखूनों का रंग पीला हो जाता है. यह शरीर में खराब ब्लड सरकुलेशन को दर्शाता है. ऐसा शरीर के कई हिस्सों में होता है. जिसमें आपके नाखून भी शामिल है. इसकी वजह से आपके नाखूनों का रंग पीला होने लगता है या फिर नाखूनों में दरारें भी आने लगती हैं. इतना ही नहीं आपके नाखूनों की ग्रोथ भी रुक जाती है.
2.हाथों में दर्द -
जब शरीर में प्लाक जमा हो जाता है, तो यह धमनियों को बंद कर देता है, जिसे एथेरोसिलेरोसिस कहां जाता है. जैसे जैसे शरीर में कोलेस्ट्रॉल का निर्माण होता है. यह हाथों की रक्त वाहिनी को बंद कर सकता है, जिसकी वजह से हाथों में दर्द होने लगता है. ऐसे में अगर आपको भी हाथों में दर्द की समस्या होती है, तो इसे इग्नोर ना करें. क्योंकि यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का लक्षण हो सकता है.
3.हाथों में झुनझुनी -
शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त के प्रवाह में रुकावट के कारण हाथों में झुनझुनी महसूस होने लगती है. आपको बता दें अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का रीजन हो सकता है. दरअसल हाई कोलेस्ट्रॉल और मोटापा की वजह से ब्लड का बहाव सही से नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से हाथों में झुनझुनी पैदा हो सकती है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments