ये गलतियां जड़ से उखाड़ देंगी बाल, आज ही जान लें, वरना हो जाएंगे गंजे

कल्याण आयुर्वेद - लंबे और घने बाल आपकी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाते हैं. आजकल बालों को खूबसूरत बनाने के लिए भी लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन कुछ गलतियां ऐसी हैं, जो आपके बालों को कमजोर बना देती हैं और वे जड़ से उखाड़ने लगते हैं. जिसकी वजह से बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं और धीरे-धीरे या गंजापन का रूप भी ले लेते हैं. आज के पोस्ट में हम आपको बाल झड़ने के कारण बनने वाली गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप अक्सर अनजाने में करते हैं.

ये गलतियां जड़ से उखाड़ देंगी बाल, आज ही जान लें, वरना हो जाएंगे गंजे

बाल झड़ने का कारण बनती है यह गलतियां -

बालों की देखभाल में की जाने वाली कुछ गलतियां बालों की जड़ों को कमजोर बना देती है, जिसके कारण हेयर फॉल और हेयर लॉस भी होने लगता है. आइए उन गलतियों के बारे में जानते हैं. 

1.गर्म पानी से हेयर वॉश करना -

अगर आप गर्म पानी से बाल धोते हैं, तो यह आपके बालों के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है. इससे बालों की नमी छीन जाती है और बालों की जड़ भी थोड़ी खुल जाती है, जिससे बाल डैमेज होने के साथ-साथ जड़ से निकलने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में हमें कभी भी गर्म पानी से बालों को वश नहीं करना चाहिए. ठंड के मौसम में भी आप बालों को नोर्मल पानी से धोएं, लेकिन गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें.

2.गीले बालों में कंघी करना -

गिले बालों की जड़ें नाजुक और कमजोर होती है. अगर आप इस दौरान उनमें कंगी करते हैं, तो इससे आपके बाल टूटने लगते हैं. साथ ही वे जड़ से उखड़ने भी लगते हैं. इसलिए आप बालों को थोड़ा सूखने दें. उसके बाद ही कंघी करें.

3.तौलिए से रगड़ना -

कुछ लोग बालों को सुखाने के लिए तौलिए से रगड़ने की गलती करते हैं. क्योंकि यह भी हेयर फॉल या हेयर लोस का कारण बन सकता है. इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. बालों को नेचुरल तरीके से सूखने देना चाहिए. तौलिया से ना करने के कारण आपके बालों की जड़ों डैमेज होने लगती हैं और आपके बाल ड्राई हो जाते हैं, जिससे वे टूटने और झड़ने लगते हैं.

4.बालो को जोर से बांधना -

कुछ महिलाएं बालों को बांधने समय काफी जोर लगाती है या फिर टाइट बांधती है. लेकिन ऐसा करना बालों की स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. अगर आप आलम को काफी टाइट बांधती है तो बाल झड़ने लगते हैं ज्यादा जोर से बाल बांधने पर बालों की जड़ों पर लगातार प्रेशर पड़ता है, जिसकी वजह से बाल झड़ते टूटने लगते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments