कल्याण आयुर्वेद - बालों को हेल्दी बनाने के लिए अपने कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आपने हेयर केयर में इमली के फायदों के बारे में सुना है. इस लिस्ट में इमली का नाम सुनकर काफी हैरानी होगी. जहां गर्मी में हेयर फॉल बालों की ड्राइनेस और डैमेज बाल हर किसी की परेशानी का कारण बन जाते हैं. वही इमली हेयर प्रॉब्लम के सलूशन में मौजूद है. आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि हेयर केयर में इमली के पानी का इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं.
![]() |
बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा इमली का पानी, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे |
आपको बता दें कि इमली को विटामिन सी का बेहतर स्रोत माना जाता है. साथ ही एंटीऑक्सीडेंट तत्व से भी भरपूर होता है. गर्मी में कई तरह से इमली के पानी का इस्तेमाल करके आप बालों से जुड़ी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं बालों पर इमली के पानी का इस्तेमाल और इसके फायदों के बारे में.
1.डैंड्रफ को कहें गुड बाय -
इमली में मौजूद विटामिन स्कैल्प को साफ करते हुए डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है. इसके लिए थोड़ी सी इमली को पानी में भिगोकर रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. सुबह इमली को अच्छी तरह से उबालें और इस पानी को बालों और स्कैल्प में लगाएं. आधे घंटे के बाद साफ पानी से बालों को धो लें. कुछ दिनों तक लगातार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.
2.मुलायम बनते हैं बाल -
बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप इमली के पानी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में इमली का पानी ले. इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके बालों पर लगाएं. जब यह हेयर मास्क सूख जाए, तो बालों में शैंपू कर लें. यह नुस्खा गर्मियों में भी वालों को हाइड्रेट रखकर सॉफ्ट और शाइनी बनाता है.
3.बालों का झड़ना कम करता है -
अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है, तो इमली का पानी आपकी मदद कर सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट जिंक और आयरन बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर हेयर फॉल को रोकने का काम करते हैं.
4.हेयर ग्रोथ में फायदेमंद -
बालों की ग्रोथ के लिए भी इमली का पानी बहुत कारगर होता है. नियमित रूप से इमली के पानी का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.
5.दो मुंहे बालों से छुटकारा -
बालों की ड्राइनेस अक्सर दो मुंहे बालों का कारण बन जाती है. ऐसे में इमली का पानी बालों को मोइस्चराइज करके दो मुंहे बालों को खत्म करने का काम करता है. इसके लिए इमली के पानी को मेहंदी या एलोवेरा जेल में मिक्स करके बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बालों को धो लें. इससे बालों में नमी बरकरार रहती है. साथ ही रूखे बाल की समस्या नहीं होती है, जिनकी वजह से दो मुंहे बालों की समस्या भी कम होती है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments