कल्याण आयुर्वेद - आयुर्वेद के अनुसार, हर फल का सेवन करने से कुछ खास फायदे मिलते हैं. इसी तरह अर्जुन फल खाने के भी कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. अर्जुन फल का सेवन करने से हड्डियों के दर्द से राहत पाने और त्वचा की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. लेकिन इसे खाने से सिर्फ इतने ही स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलते हैं. बल्कि और भी कई फायदे मिलते हैं, जिसके बारे में आज हम बताने जा रहे हैं.
![]() |
अर्जुन फल खाने से दूर हो जाता है यह दर्द, त्वचा को भी मिलते हैं बेमिसाल फायदे |
अर्जुन फल से मिलने वाले फायदे -
अर्जुन फल में विटामिन और मिनरल की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसके साथ ही विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल्स गुण भी मौजूद होते हैं. आप अर्जुन फल के अलावा इस पेड़ के पत्ते छाल और जड़ों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आइए अर्जुन फल के फायदे के बारे में जानते हैं.
1.अर्जुन फल खाने से आपको कई फायदे मिलते हैं. अगर आप इसका सेवन करते हैं तो आपकी त्वचा की कंडीशन से बचाने में काफी मददगार साबित होता है. इससे आपके दाग धब्बे और झुर्रियों की समस्या भी दूर हो जाती है. आप अर्जुन फल का पाउडर और शहद मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह अप्लाई करें और सूखने तक ऐसे ही छोड़ दें, अच्छे से सूख जाए तो पानी से धो लें.
2.अर्जुन फल का सेवन करने पर आपकी हड्डियों को भी बहुत फायदा मिलता है. इसका सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. इसमें ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. इसलिए हड्डियों के दर्द और कमजोरी की समस्या से जूझ रहे लोगों को अर्जुन की छाल का पाउडर और दूध का सेवन करना चाहिए. इससे उन्हें हड्डियों में होने वाले दर्द और कमजोरी से छुटकारा मिलता है.
3.यदि आप मुंह की दुर्गंध की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए भी आप अर्जुन फल का सेवन कर सकते हैं. जी हां यह आपको मुंह की दुर्गंध से भी छुटकारा दिलाएगा. इससे मसूड़ों में दर्द, दांतों की कैविटी, दांत दर्द जैसे मुंह के रोगों से छुटकारा मिलेगा. आपको बस रोजाना अर्जुन फल का सेवन करना है. इसका सेवन रोजाना करने से आपको खुद ही अपने शरीर में बदलाव दिखने लगेगा.
4.यदि आप असामान्य दिल की धड़कनों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए भी अर्जुन का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आप एक गिलास टमाटर के रस में एक चम्मच अर्जुन की छाल के पाउडर को मिक्स करें और इसका सेवन करें. इसका सेवन करने से अनियमित दिल की धड़कनों को सामान ले कर सकते हैं. अगर आप नियमित इस उपाय को अपनाएंगे तो आपको जरूर फायदे मिलेंगे.
5.यूरिन की परेशानी को करता है दूर. अगर किसी व्यक्ति को पेशाब में रुकावट की समस्या हो रही है, तो ऐसे में अर्जुन के फल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फल का सेवन करने से पहचान में आने वाली दिक्कतों को आसानी से दूर किया जा सकता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments