जीभ पर पड़ने वाले वाइट स्पॉट्स के ये हैं कारण, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

कल्याण आयुर्वेद - आमतौर पर जीभ का रंग हल्का गुलाबी होता है, लेकिन कई बार यह सफेद रंग का दिखाई देती है. वैसे तो जीभ का सफेद दिखना काफी आम बात है. लेकिन कई बार यह किसी बड़ी बीमारी की ओर इशारा करता है. आइए जानते हैं किन कारणों से जीभ में सफेद धब्बे या वाइट स्पॉट नजर आने लगते हैं.

जीभ पर पड़ने वाले वाइट स्पॉट्स के ये हैं कारण, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

जब भी आप बीमार पड़ते हैं, तो डॉक्टर आपकी जीभ जरूर देखते हैं, क्योंकि जीभ के रंग से बहुत सी बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकता है. जीभ का काम सिर्फ खाने के स्वाद का अहसास कराना ही नहीं होता है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के बारे में कई बातें भी पता चल जाती है. वैसे तो जीभ का कलर हल्का गुलाबी होता है. लेकिन कई बार जीभ पर वाइट स्पॉट नजर आते हैं.

1.डेंटल ट्रॉमा -

अगर आपके दांत नुकीले हैं और आप बार-बार दांतो से अपनी जीभ काट लेते हैं, तो इससे पीछे एक मोटी प्रोटेक्टिव ग्रो कर सकते हैं. आमतौर पर इन स्पॉट्स में कोई दर्द नहीं होता है. लेकिन अगर डेंटल ट्रॉमा काफी ज्यादा इंटेंस है, तो इससे आपको मुंह में अल्सर की समस्या भी हो सकती है.

2.ट्रीटमेंट -

अगर आपको ट्रॉमा के चलते जीभ में वाइट स्पॉट नजर आ रहे हैं, तो इसके लिए सबसे पहले जीभ की चोट को ठीक करना जरूरी होता है. तभी आप उस बीमारी को ठीक कर सकते हैं. सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं और अपने नुकीले दांतों को सही करवाएं, जीभ चबाने की अपनी आदत को छोड़ दे.

3.कैंडीडायसिस या थ्रस -

इसे ओरल कैंडीडायसिस भी कहा जाता है. यह एक इंफेक्शन है जो कैंडिडा फंगस के कारण होता है. इंफेक्शन आपके मुंह के अलावा शरीर के बाकी हिस्सों में भी हो सकता है. स्मोक करने वाले ड्राई माउथ से परेशान और वाइट स्पॉट के कारण भी यह इंफेक्शन हो सकता है. साथ ही जिन लोगों को इम्यूनिटी कमजोर रहती है, उन लोगों में यह इंफेक्शन होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. इंफेक्शन के कारण आपकी पूरी जीभ में कहीं भी वाइट स्पॉट हो सकते हैं. खासकर अगर आपको एच आइ वी है या कैंसर है तो यह इंफेक्शन होने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है.

जीभ में वाइट स्पॉट के अलावा यह भी है और उसके कुछ लक्षण -

गले में खराश, रेडनेस, लार में कमी, बार बार मुंह का सूखना

4.ज्योग्राफिक टंग -

ज्योग्राफिक टंग एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपकी जीभ के किनारों पर बहुत छोटे छोटे दाने निकलने लगते हैं. इन दोनों में काफी दर्द और जलन का एहसास होता है. साथ ही जीभ पर रेड पैच पड़ने लगते हैं, जो नक्शे की शेप में नजर आते हैं. इस स्थिति में व्यक्ति को खाना निगलने में काफी ज्यादा दिक्कत होने लगती है. इस समस्या के पीछे का कारण एक फैमिली हिस्ट्री हो सकता है. यह समस्या ख़तरनाक नहीं होती है. कई लोगों में जियोग्राफी की टांग के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं. यह समस्या होने पर कुछ तीखा खाने पर जलन का एहसास होता है.

5.लाइकेन प्लानस -

यह बहुत ही आम समस्या है, जिसके कारण मुंह में सूजन और जलन का एहसास होता है. त्वचा पर लाइकेन प्लेनस के कारण रचित की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं मुंह में इसकी वजह से जलन और दर्द भी होता है. लाइकेन प्लेनस की समस्या होने पर जीव और गालों पर आपको जैसे जैसे व्हाइट पैच देखने को मिल सकते हैं. यह समस्या और मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं में देखने को मिलती है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments