कल्याण आयुर्वेद - आप मुलायम और चमकदार बाल पाना हर किसी की चाहत होती है. लेकिन सही तरीके से किया नहीं होने की वजह से बाल टूटने और सफेद होने लगते हैं, अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान है तो यह खबर आपके काम की है. इस खबर में हम आपको अंडा से तैयार कुछ हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों की देखभाल अच्छी तरीके से कर सकते हैं.
![]() |
बालों में इस तरह लगाएं अंडा, असर देखकर रह जाएंगे हैरान |
एक्सपर्ट कहते हैं, कि बालों के लिए अंडे का मास्क दुनिया के पारंपरिक हेयर केयर अनुष्ठानों में से एक है. क्योंकि यह बालों को प्राकृतिक रूप से मोइस्चराइज करता है. प्रोटीन और बायोटीन से भरपूर अंडे का हेयर मास्क खराब बालों में आवश्यक पोषण और चमक प्रदान करता है.
बालों में अंडा लगाने के फायदे -
1.जैतून, एलोवेरा और अंडा -
एक कटोरी में दो से तीन बडे चम्मच अंडे की जर्दी ले. अब उसमे चार से पांच बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें. अब एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल गर्म करें. इन दिनों को मिक्स करके अपने बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाएं. इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद ठंडे पानी से धो लें. इस हेयर पैक को लगाने से बालों को भरपूर पोषण मिलता है जिससे वह टूटने से बचते हैं.
2.अंडा और दही -
एक अंडे को फेंट लें और इसमें तीन से चार टेबल स्पून दही, एक टेबल स्पून नींबू का रस मिलाएं. अब ब्रश की मदद से इसे धीरे-धीरे अपने स्कैल्प पर मास्क की तरह लगाएं. इसे लगभग 1 घंटे के लिए लगा रहने दें. उसके बाद अपने शैंपू से मास्क को धो ले. अंडे और दही एक साथ उपयोग न केवल व कमजोर बालों को मजबूत करता है. बल्कि दही में बालों का झड़ना रोकने और डेंड्रफ को दूर करने में भी मदद करते हैं.
3.नारियल का तेल और अंडा -
एक बाउल में एक पूरा अंडा तोड़ लें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें. इसमें 2 से 3 टेबल स्पून नारियल का तेल और दूध मिलाएं सामग्री को एक साथ अच्छे से मिला लें और हेयर पैक को पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं. शावर कैप पहन ले और हेयर मास्क को 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें. माइल्ड शैंपू और ठंडे पानी से बालों को धो लें. सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
4.अरंडी का तेल और अंडा -
एक अंडे को तोड़कर एक बाउल में फेंट ले. फेंटे हुए अंडे में दो बड़े चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं और एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें. अब बालों और स्कैल्प पर हेयर मास्क लगाएं. अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें. इसे 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें. उसके बाद शैंपू और ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में एक या दो बार इस उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5.शहद और अंडा -
एक बाउल में एक अंडा फोड़ें और कांटे से अच्छी तरह से फेंट ले. इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और दोनों को एक साथ में मिक्स कर ले. परिणामी मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. अपने बालों को एक जुड़ा बना लें और शावर कैप पहन लें. 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें. उसके बाद ठंडे पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें. सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments