कल्याण आयुर्वेद - आमतौर पर धनिया की पत्ती का इस्तेमाल खाने में किया जाता है. यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ा देता है, बल्कि इसकी खुशबू भी बहुत रिप्रेसिंग होती है. हेल्थ लाइन के मुताबिक धनिए की पत्तियों में ऐसे कई एंजाइम पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लो करने में मदद करते हैं.
![]() |
हार्ट से लेकर ब्रेन तक के लिए फायदेमंद है धनिया पत्ती, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान |
जिन्हें, हाई ब्लड प्रेशर के टाइप टू डायबिटीज की बीमारी है, उनके लिए यह काफी फायदेमंद होता है. आप इसे सब्जी को गार्निश करने से लेकर, चटपटी चटनी बनाकर भी खाने में शामिल कर सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि धनिया पत्ती का सेवन करने से आपको किन हेल्थ प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है.
1.डाइजेशन करता है ठीक -
धनिए की पत्तियों में भरपूर मात्रा में फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं. मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के अलावा ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या को दूर करने में भी हरा धनिया फायदेमंद होता है.
2.तनाव करता है कम -
धनिया की पत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तनाव को कम करने में भी मदद करते हैं. स्टडी में पाया गया है कि इसका सेवन करने से एंग्जाइटी की समस्या को खत्म किया जा सकता है. साथ ही मेमोरी को बूस्ट करने में भी मदद करता है.
3.हृदय के लिए फायदेमंद है -
धनिया की पत्ती में विटामिन और प्रोटीन के अलावा कैल्शियम, आयरन और मैंगनीज भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. अगर आप इसका नियमित सेवन करते हैं तो दिल से जुड़ी बीमारियों और स्ट्रोक की आशंका बहुत कम हो जाता है.
4.डायबिटीज में फायदेमंद -
अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो आपके लिए धनिया के पत्ते का सेवन करना फायदेमंद होता है. ब्लड में ग्लूकोस लेवल को नियमित करने के लिए भी धनिया का पत्ता काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका सेवन करने से एंजाइम एक्टिव हो जाते हैं और ब्लड से चीनी की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं.
5.ब्रेन के लिए फायदेमंद -
धनिया पत्ती में इतना अधिक एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो कि इसका नियमित सेवन करने से ब्रेन इन्फ्लेमेशन, मेमोरी लॉस एंड राइट आदि समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
6.संक्रमण को दूर करता है -
धनिया की पत्ती में एंटी माइक्रो तत्व पाए जाते हैं जो पेट में संक्रमण और शंकर में खाने से होने वाली बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं इन समस्याओं से बचाने में हरा धनिया बहुत फायदेमंद होता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments