कल्याण आयुर्वेद - इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में पुरुषों की जिम्मेदारियां काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसकी वजह से वह कई बार खुद पर भी ध्यान नहीं दे पाते हैं. हेल्दी डाइट लेना बहुत ही जरूरी होता है, नहीं तो हमें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. खासकर पुरुष ऐसी गलती करते हैं. वह अपने खानपान पर भी ध्यान नहीं देते हैं. जिससे उन्हें कई सारे नुकसान हो सकते हैं.
![]() |
पुरुषों के लिए बड़े काम की चीज है अंजीर, रोजाना खाने से मिलते हैं चौकाने वाले फायदे |
बदलती लाइफस्टाइल गलत सलत खान-पान साथ ही सेहत पर ध्यान ना देने की वजह से पुरुषों को शारीरिक समस्याएं हो जाती हैं और उनके शरीर में काफी कमजोरी भी आ जाती है. जिससे शादीशुदा जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको और पुरुषों के लिए रोजाना अंजीर का सेवन करने के फायदे बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद यकीनन आप भी इसका सेवन करेंगे.
अंजीर खाने से पुरुषों को होते हैं यह फायदे -
1.कब्ज से छुटकारा -
अंजीर एक ऐसा फल है, जिसे फाइबर का रिच सोर्स माना जाता है. इसे रेगुलर खाने से डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है, उन्हें रोजाना अंजीर का सेवन जरूर करना चाहिए. क्योंकि इससे मल त्याग में आने वाली दिक्कतें दूर हो जाती हैं और पेट से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती है तथा कब्ज से राहत मिलता है.
2.वजन कम करने में मददगार -
क्योंकि अंजीर में फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है और इससे पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं और इसे खाने से काफी समय तक भूख भी नहीं लगती है. ऐसे में कम डाइट लेने के कारण वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है. इसलिए अगर आप मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको बता दें कि आपको कई समस्याएं हो सकती हैं ऐसे में आप इसका सेवन अवश्य करें.
3.हृदय रोगों से बचाव -
भारत में दिल की बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है. इसमें एक बड़ी तादाद पुरुषों की है. पुरुष अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं. जिसकी वजह से ज्यादा बाहर का खाना खाते हैं. ऐसे में हाई कोलेस्ट्रॉल और हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर अंजीर का फल खाने से दिल की सेहत अच्छी रहती है. क्योंकि यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. ऐसे में हृदय से संबंधित जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो आपको अंजीर का सेवन करना चाहिए.
4.शादीशुदा पुरुषों के लिए फायदेमंद है अंजीर -
जाने-माने आयुर्वेद डॉ अबरार मुल्तानी कहते हैं, कि अंजीर का सेवन करना सेहत के लिहाज से सही तरह से फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है. इसका नियमित सेवन करने से पुरुषों की बढ़ती है और सेक्स लाइफ बेहतर होती है. साथ ही यह पुरुषों का स्पर्म काउंट भी बढ़ाता है. सेक्स पॉवर बढ़ाने में भी अंजीर बहुत कारगर होता है. आप दूध के साथ अंजीर का सेवन करें.
5.डायबिटीज में फायदेमंद -
डायबिटीज मरीजों के लिए भी अंजीर का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. डायबिटीज मरीजों को अपनी डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में डायबिटीज मरीज अंजीर का सेवन कर सकते हैं. यह उनके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है.
इस तरह खाए अंजीर -
अंजीर खाने से कई तरह के फायदे होते हैं. इसे कच्चा और पका कर सेवन किया जा सकता है. हालांकि इसे सुखाकर ड्राई फ्रूट की तरह खाने का चलन ज्यादा है. अगर पुरुष चाहते हैं कि फल के जरिए मैक्सिमम बेनिफिट मिले तो अंजीर को रात में भिगोकर इसका सेवन करें. सुबह खाली पेट भीगे हुए अंजीर का सेवन करें. इससे आपको कई फायदा मिलेंगे. कुछ लोग रात को सोने से पहले इसे दूध में मिलाकर पीते हैं.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक व शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments