बेसन फेस पैक लगाने से चेहरे पर आती है चमक, लेकिन जान लें इसके नुकसान

कल्याण आयुर्वेद - भारतीय घर में बेसन आसानी से मिल जाता है. बेसन का इस्तेमाल खाने के अलावा खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. सदियों से बेसन का फेस पैक चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन चेहरे पर बेसन लगाने के नुकसान भी हो सकते हैं. जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. यह बेसन फेस पैक के फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते हैं.

बेसन फेस पैक लगाने से चेहरे पर आती है चमक, लेकिन जान लें इसके नुकसान

चेहरे पर बेसन लगाने के कुछ फायदे -

1.दाग धब्बे हटाने में मददगार -

चेहरे पर दाग धब्बे हो जाए तो चेहरा काफी भद्दा सा दिखने लगता है और चेहरे की खूबसूरती बिल्कुल खत्म सी हो जाती है. ऐसे में आप बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बेसन में थोड़ा हल्दी मिक्स करके नींबू का रस और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा ले. इसे 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.

2.चेहरे को गोरा बनाने के लिए फेस पैक -

यदि आप अपनी त्वचा को गोरा बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन का इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग धीरे-धीरे हल्का होने लगता है. इसके लिए चार चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी, दो चम्मच दही, नमक और नींबू का रस मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. स्क्रब करने के बाद थोड़ी देर सूखने पर चेहरा धो लें.

3.ऑयली स्किन के लिए फेस पैक -

बेसन के साथ गुलाब जल को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. बेसन फेस पैक को 15 से 20 मिनट के सूखने दें. उसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आपको ऑइली स्किन की समस्या से काफी राहत मिलता है.

4.चेहरे पर बेसन लगाने के नुकसान -

बेसन से चेहरे को साफ बेदाग और चमकदार बनाया जा सकता है. लेकिन अगर आप इसे ज्यादा ताकत के साथ चेहरे पर लगाते हैं, तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. दरअसल ऐसा करने से रोक क्षेत्रों में सूजन का कारण बन सकता है, जिसके पीछे बैक्टीरियल वह फंक्शन कारण हो सकते हैं.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments