कल्याण आयुर्वेद - मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है. हालांकि आज मेहंदी कई तरह के स्टाइल में आने लगी है. कोई इसे टैटू के रूप में लगाता है, तो कोई पूरे हाथ में भर-भर के लगाता है. इसके बावजूद मन में यही सवाल आता है कि आखिर मेहंदी का रंग गहरा कैसे करें ? मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है उसकी खूबसूरती उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है. अगर मेहंदी का रंग गहरा ना हो तो खूबसूरत से खूबसूरत डिजाइन भी अच्छा नहीं दिखता.
![]() |
मेहंदी का रंग गहरा करना चाहते हैं तो अपनाएं यह पांच पर के उपाय |
अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है कि मेहंदी का रंग गहरा कैसे करें तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहेगा. मेहंदी को डार्क कैसे करें के जवाब में हम आपको एक नहीं बल्कि 5 तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मेहंदी के रंग को गहरा करने का काम करती है.
1.मेहंदी को देर तक रहने दें -
मेहंदी लगाना जितना मेहनत का काम होता है, उतना ही धैर्य का काम उसे देर तक लगाए रखना भी है. मेहंदी लगाने से पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरीके से धो ले. फिर जब आपके हाथों पर आपका पसंदीदा डिजाइन छप जाए तो उसके बाद से 7 से 8 घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें. आप इसे 12 घंटे तक भी लगा रहने दे सकते हैं. वहीं से निकालते समय पानी से धोने की बजाय हथेलियों को आपस में झगड़ कर उतारे ऐसा तब तक करें. जब तक कि मेहंदी पूरी तरह से निकल ना जाए. ऐसा करने से आपको कुछ ही घंटों में असर दिखने लगेगा और आपके मेहंदी का रंग गहरा नजर आएगा.
2.नींबू और चीनी का रस -
नींबू चीनी का रस मेहंदी का रंग काला करने का एक आसान तरीका है. थोड़ी सी चीनी को पानी में उबालकर और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अब इस मिश्रण के एक बाउल में निकाल ले और नींबू के रस की कुछ बूंदें इसमें मिलाएं फिर इस मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद लगाएं. जहां चीनी मेहंदी को त्वचा पर देर तक लगा रखने में मदद करती है. वहीं नींबू का रस मेहंदी के रंग को गहरा करने का काम करता है. जब मेहंदी सूखने लगे तो इसे देर तक लगा रहने के लिए हर कुछ देर में नींबू चीनी का रस लगा सकते हैं. ताकि मेहंदी देर तक आपके हाथों में चिपकी रहे और उसका रंग गहरा तथा काला हो.
3.डिजाइन कवर कर ले -
यह आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है. लेकिन मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आप उसे कवर भी कर सकते हैं. अगर आप खुद से डिजाइन को कवर करेंगे तो डिजाइन खराब होने का खतरा रहेगा. ऐसे में बेहतर होगा कि जो आपको मेहंदी लगा रहा है, उन्हें ही या उनके देखरेख में ही आप अपनी डिजाइन को कवर करवाएं. मेहंदी को धीरे से लपेटने के लिए आप मेडिकल पेपर टेप का उपयोग कर सकते हैं.
4.हाथों पर लौंग की भाप लें -
मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए पहले आप मेहंदी पर नींबू चीनी का रस लगाएं. इसके बाद तवे पर कुछ लॉन्ग गर्म करें और लॉन्ग से निकलने वाले धुएं से हाथ को भाप दें. लेकिन ध्यान रहे कि आपका हाथ न जले हाथ को तब तक भाग के ऊपर चलाए. जब तक कि नींबू जीने का रस सूख न जाए. आप इसके बाद मेहंदी को निकाल सकते हैं या थोड़ी देर और रख सकते हैं.
5.बाम लगाएं -
हड्डियों के दर्द को खत्म करने के साथ-साथ बाम आपके हाथों की मेहंदी का रंग भी गहरा कर सकता है. दुल्हन अपनी मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए मेहंदी पर विक्स या टाइगर बाम लगाती हैं. लोगों का मानना है कि बाम लगाने से मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है और रंग त्वचा की गहराई तक जाता है.
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर लें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments