पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी से बोलते हैं ये 8 झूठ, अभी जानें सच्चाई

कल्याण आयुर्वेद - महिलाएं पुरुष और बच्चे सभी लोग झूठ बोलते हैं. झूठ बोलना एक ह्यूमन नेचर है. यह किसी भी मुश्किल परिस्थिति में बाहर निकलने का एक तरीका होता है. लेकिन इसका बिल्कुल भी यह मतलब नहीं है कि फिर मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए ही व्यक्ति झूठ बोले. कई बार लोग अपने सच को छिपाने के लिए भी झूठ बोलते हैं. कई मामलों में लोग गलती को छुपाने के लिए सामने वाले व्यक्ति से झूठ बोलते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो बिना किसी वजह के झूठ बोलते हैं. रिलेशनशिप में झूठ की बात की जाए तो कई बार लोग बहुत लड़ाई या पार्टनर को हर्ट करने से बचने या पार्टनर को खुश रखने के लिए भी झूठ बोल देते हैं. ऐसे में आज के पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे कॉमन झूठ के बारे में बताएंगे जो पुरुष अक्सर अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से बोलते हैं.

पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी से बोलते हैं ये 8 झूठ, अभी जानें सच्चाई

1.मैं सिंगल हूं -

अक्सर देखा जाता है कि किसी रिलेशनशिप में रहते हुए जब पुरुष किसी दूसरी महिला की ओर आकर्षित होते हैं, तो वह उससे झूठ बोल देते हैं कि वह सिंगल है इस तरह का झूठ बोलकर पुरुष जाते हैं, कि वह सामने वाले महिला उनसे बात करना बंद ना कर दें.

2.मैं उसे नहीं देख रहा था -

ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ बैठे होते हैं वही अचानक से जब कोई दूसरी महिला सामने से गुजरती है तो पुरुषों से देखने लगते हैं. जब पाटनर ऐसा करने पर उन्हें टोकती है तो अक्सर पुरुष यह कहकर बात को टाल देते हैं या फिर झूठ बोल देते हैं कि वह उस महिला को नहीं देख रहे थे बल्कि अचानक कुछ सोचने लगे थे.

3.मैंने कभी स्मोक नहीं किया था या मैंने सिगरेट छोड़ दी है -

रिलेशनशिप में अक्सर महिलाएं पुरुषों को धूम्रपान करने के लिए जब मना करती हैं, तो पुरुष या तो पार्टनर से मिलने से कुछ देर पहले ही धूम्रपान कर लेते हैं या अगर पार्टनर को पुरुष पर से सिगरेट की बदबू आती है, तो वह यह कह कर बात को टाल देते हैं कि उनके सामने कोई व्यक्ति सिगरेट पी रहा था. जिसकी वजह से उसकी धोने की बदबू के कपड़ों पर चढ़ गई.

4.मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता हूं -

कई बार पाटनर का दिल जीतने और उसे देख दुखी ना करने के लिए पुरुष या झूठ बोलते हैं कि मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता हूं.

5.मैं तुम्हारे बिना 1 दिन भी नहीं रह सकता -

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर कहता है, कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता और फोन काटने के तुरंत बाद उसकी पार्टी शुरू हो जाती है या फिर वह किसी पार्टी की प्लानिंग करने लगते हैं. इस तरह का झूठ बोलकर पुरुष अपने पार्टनर का भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं.

6.पैसों को लेकर झूठ -

अक्सर शादी से पहले किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए पुरुष या झूठ बोलते हैं, कि उनके पास बहुत पैसा है वही शादीशुदा पुरुष अक्सर अपनी पत्नियों से पैसे होने के बावजूद भी पैसे ना होने का झूठ बोलते हैं.

7.शादी से पहले सेक्स नहीं -

किसी भी लड़की का दिल जीतने के लिए पुरुष अक्सर या झूठ बोलते हैं, कि वह शादी से पहले बिल्कुल भी इंटिमेट नहीं होंगे. लेकिन जैसे ही लड़की हां बोल देती है या रिलेशनशि में आ जाती है तो बात पूरी तरह से बदल जाते हैं.

8.तुम पहली लड़की हो, जिससे प्यार हुआ -

लड़के अक्सर अपनी प्रेमिका या पत्नी को यह झूठ बोलते हैं कि उन्हें सिर्फ एक ही बार प्यार हुआ है और वह भी उन्हीं से. कई बार लड़के अपने अतीत में रही गर्लफ्रेंड के बारे में इसलिए नहीं बताते हैं कि उनकी पार्टनर और सुरक्षित महसूस करने लगेगी.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरूर कर ले. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments