कल्याण आयुर्वेद - कम उम्र में जब सिर पर सफेद बाल आने लगे तो यह टेंशन की वजह बन जाता है. लेकिन तनाव तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जब किसी महिला के चेहरे के ऊपर सफेद बाल उगने लगते हैं. आमतौर पर मेलेनिन की कमी की वजह से फेशियल हेयर सफेद होना शुरू हो जाते हैं. हालांकि बॉडी में हार्मोन चेंज होने की वजह से भी ऐसा होता है.
![]() |
चेहरे पर अचानक आने लगे सफेद बाल ? घबराने की बजाए करें ये आसान काम |
चेहरे पर सफेद बाल हटाने के कारगर तरीके -
1.शहद -
शहद को त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आप इसके साथ चीनी को मिक्स कर ले और फिर उसके गर्म करने के बाद नींबू का रस निक्कर में इस मिक्सचर की मदद से आप चेहरे के अनचाहे सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं.
2.फेशियल रेजर -
महिलाओं के बाजार में कई तरह के फेशियल प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं जो चेहरे पर आने वाले अनचाहे सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरीके से साफ कर लें और इस बात का ध्यान रखें कि चेहरा ड्राई नहीं होना चाहिए. वरना रैशेज भी आ सकते हैं या फिर आपकी त्वचा छिल सकती है.
3.एप्लीकेटर -
एप्लीकेशन की मदद से चेहरे के सफेद बाल इनको रिमूव किया जाता है और यह सबसे अच्छी बात होती है कि इस प्रोसेस में आपको दर्द नहीं सहना पड़ता है. अगर आप चेहरे के बाल को नोचते हैं तो इससे काफी ज्यादा दर्द होता है ऐसे में आप इस प्रोसेस को अपना सकते हैं.
4.लेजर हेयर रिमूवल -
लेजर हेयर रिमूवल की मदद से सफेद बाल हटाने में काफी कारगर माना जाता है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह काम किसी अच्छी प्रोफेशनल पार्लर या किसी एक्सपर्ट से ही कराएं. खुद से करने की कोशिश ना करें और किसी ऐसी जगह पर भी ना जाए जहां लोगों को उनकी जानकारी ना हो. वरना आपको नुकसान हो सकता है.
5.थ्रेडिंग -
थ्रेडिंग करना एक बहुत ही कोमल चीज है, जो आसानी से अनचाहे बालों को दूर करने का काम करेगा. यह बात अलग है इसमें काफी दर्द सहना पड़ता है. लेकिन आप पार्लर में जाकर आसानी से किसी और से करवा सकते हैं. इसकी मदद से सफेद बालों से छुटकारा पाना आसान है. इसमें धागों के सहारे हेयर रिमूव किया जाता है..
आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताइए और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ में चैनल को फॉलो जरूर करें. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments