दो मुंहे बालों से मिल जाएगा छुटकारा, बस करें इन 4 चीजों का इस्तेमाल, होगा कमाल का फायदा

कल्याण आयुर्वेद - आजकल काफी लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, इसमें बच्चे, बूढ़े और युवा हर एज ग्रुप के लोग शामिल हैं. अगर आप अनहेल्दी फूड हैबिट और गड़बड़ लाइफ़स्टाइल फॉलो करेंगे तो ऐसी समस्या का होना लाजमी है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी इन दिक्कतों से छुटकारा नहीं मिल पाता है, जो लोग अपनी लाइफ स्टाइल पर ध्यान नहीं देते हैं और गलत गलत खाते हैं, उनके लिए यह समस्याएं होना सही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी डाइट पर भी ध्यान देते हैं और अपने लाइफ स्टाइल में भी बदलाव लाते हैं. इसके बावजूद भी उन्हें कुछ असर नहीं दिखता है.

दो मुंहे बालों से मिल जाएगा छुटकारा, बस करें इन 4 चीजों का इस्तेमाल, होगा कमाल का फायदा

बालों से जुड़ी समस्याओं में बाल झड़ना और बालों में दो मुंहे बालों की समस्या होना आम बात है. यदि आप भी इन समस्याओं से परेशान है, तो आज का यह पोस्ट आपके काम का है. अगर आप सारी कोशिशें करके थक चुकी है उसके बावजूद भी दो मुंहे बालों की दिक्कत दूर नहीं हो रही है, तो आज हम आपको चार ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने के उपाय -

दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए आपको एक हेयर मास्क तैयार करना है. इसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है. आपको बता दें इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको केवल चार चीजों की जरूरत पड़ेगी. आपको बता दें इसके लिए आपको नारियल तेल, रतनजोत पाउडर, आंवला पाउडर और करी पत्ते की जरूरत पड़ेगी.

सबसे पहले इन सभी चीजों को अच्छी तरीके से मिक्स कर ले. यह चीज सिर्फ वालों के लिए ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती हैं. आप इन चीजों को मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें. आप इस तरह से भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसका सही तरीका नीचे बताया गया है जो काफी लंबा प्रोसेस हो सकता है.

हेयर मास्क बनाने का तरीका -

दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आप ही लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल करें. लोहे के कढ़ाई में आयरन के गुण पाए जाते हैं, जो आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होंगे और आपके इस हेयर मास्क के फायदों को 2 गुना बढ़ा देंगे. सबसे पहले लोहे की कड़ाही में 3 बड़े चम्मच नारियल तेल को गर्म करें. फिर इसे 10 से 15 करी पत्ते को मिलाएं. अब रतनजोत पाउडर और आंवला पाउडर को भी मिक्स कर लें. इसके बाद इसे पूरी रात ढककर रख दें और अगली सुबह इस मिक्सचर को चन्नी से छान लें और फिर हल्की आंच में गर्म कर ले.

कैसे करें इस्तेमाल -

इस खास हेयर मास्क को इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है और इसके लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. सबसे पहले इस मिक्सचर को बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं और फिर ऐसे ही छोड़ दे. अगले दिन सुबह इसे साफ पानी और शैंपू की मदद से धो लें. हफ्ते में दो बार इस प्रोसेस को अपनाने से दो मुंहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही बालों की क्वालिटी इंप्रूव हो जाएगी. बालों का ग्रोथ भी होने लगेगा और बालों के झड़ने की समस्या भी दूर हो जाएगी.

इस पोस्ट में आपने यह जान लिया कि आप को किस तरीके से अपने बालों में मौजूद दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करना है. इसके साथ-साथ आपको एक की पिया भी देंगे कि आप अपने बालों को रेगुलर कटिंग जरूर कराएं. आप ज्यादा बालों को नहीं कटवाना चाहती है, तो बालों को थोड़ा-थोड़ा ट्रिम कर लिया करें, इससे की दो मुंहे बालों को मौका नहीं मिलेगा कि वह बढ़ सके. जिससे कि आपको किसी भी प्रकार के उपायों को नहीं अपनाना पड़ेगा.

आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर जरूर करें. साथ ही चैनल को फॉलो जरुर कर लें. इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद.

Post a Comment

0 Comments